मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Bhind Martyred Mohar Singh: अमरनाथ में ड्यूटी कर रहा चंबल का लाल शहीद, राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार - शहीद मोहर सिंह का राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

श्रीनगर में तबीयत बिगड़ने से आचानक हुई मौत के बाद आज शहीद मोहर सिंह को अंतिम विदाई देने के लिए भिंड में जनसैलाब उमड़ पड़ा, इस दौरान लोगों ने नम आंखों से श्रद्धांजलि दी. (Bhind Martyred Mohar Singh)

Bhind Martyred Mohar Singh
शहीद मोहर सिंह का राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

By

Published : Jul 31, 2022, 1:07 PM IST

भिंड। अमरनाथ में ड्यूटी कर रहे चम्बल के लाल सीआरपीएफ जवान मोहर सिंह ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए थे, आज उनकी पार्थिव देह भिंड के पैतृक गांव रोहिन्दा पहुंची, जहां उनकी देह को मुखाग्नि देकर अंतिम संस्कार किया गया.(Bhind Martyred Mohar Singh)

तबियत बिगाड़ने से हुई मृत्यु:चम्बल की माटी का लाल मोहर सिंह ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए थे, वे सीआरपीएफ में पदस्थ थे और अमरनाथ में ड्यूटी कर रहे थे. बताया जा रहा है की ड्यूटी के दौरान अचानक उनकी तबियत बिगाड़ने से उनकी मृत्यु हुई. सेना द्वारा परिवार को सूचित किया गया और उनका पार्थिव शरीर उनके भिंड स्थित गृह ग्राम अटेर के रोहिन्दा रवाना किया गया.

3 साल की बेटी ने शहीद पिता को दी श्रद्धांजलि तो उमड़ा आंसुओं का सैलाब, पिता बोले कईयों की जान बचाने वाले बेटे पर गर्व

गांव में पसरा मातम:रविवार सुबह सेना के जवान शहीद मोहर सिंह की पार्थिव देह गृह ग्राम पहुंची तो अपने लाल को इस तरह देख पूरे गांव में मातम पसर गया. पुलिस द्वारा अगुवाई करते हुए शहीद का शव उनके घर तक ले जाया गया. जहां अंतिम दर्शन के बाद शहीद की अंतिम विदाई दी गयी. बता दें कि शहीद मोहर सिंह का परिवार देश सेवा में तत्पर है, उनका मंझला बेटा जितेंद्र तोमर भी सेना में रहकर देश की सेवा कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details