भिंड। अमरनाथ में ड्यूटी कर रहे चम्बल के लाल सीआरपीएफ जवान मोहर सिंह ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए थे, आज उनकी पार्थिव देह भिंड के पैतृक गांव रोहिन्दा पहुंची, जहां उनकी देह को मुखाग्नि देकर अंतिम संस्कार किया गया.(Bhind Martyred Mohar Singh)
तबियत बिगाड़ने से हुई मृत्यु:चम्बल की माटी का लाल मोहर सिंह ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए थे, वे सीआरपीएफ में पदस्थ थे और अमरनाथ में ड्यूटी कर रहे थे. बताया जा रहा है की ड्यूटी के दौरान अचानक उनकी तबियत बिगाड़ने से उनकी मृत्यु हुई. सेना द्वारा परिवार को सूचित किया गया और उनका पार्थिव शरीर उनके भिंड स्थित गृह ग्राम अटेर के रोहिन्दा रवाना किया गया.