भिंड। जिले में शादी के नाम पर लोगों को ठगने वाली एक लुटेरी दुल्हन को मेहगांव पुलिस ने हवालात पहुंचा दिया है. आरोपी महिला करीब एक साल से फरार चल रही थी. आपने अक्सर लुटेरी दुल्हन की दास्तान के बारे में सुना होगा कि किस तरह ये ठग महिलाएं अविवाहित या शादी के लिए आतुर पुरुषों को अपना शिकार बना कर उन्हें राजा से रंक बना देती हैं. ठीक ऐसा ही मामला डेढ़ साल पहले भिंड से सामने आया था, लेकिन खास बात यह है की मेहगांव पुलिस ने इस लुटेरी दुल्हन को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है.
तीन लाख देकर की थी शादी:जानकारी के अनुसार भिंड के गोरमी क्षेत्र के गांव लिलौई के रहने वाले शिवकुमार शर्मा लंबे समय से विवाह न होने से परेशान थे. इस बात का फायदा उठाते हुए डेढ़ साल पहले गुर्जरा गांव के रहने वाले अरविंद तिवारी, उमा देवी और सोनू शर्मा ने उनकी शादी कराने का प्रस्ताव रखा था और 3 लाख रुपए भी इसके लिए मांगे. शादी के लिए आतुर शिवकुमार ने भी उन तीनों को 3 लाख रुपए देकर शादी का सौदा कर लिया, जिन्होंने सागर जिले की रहने वाली पूनम आड़िया नाम की महिला से उसकी शादी करा दी. इसके बाद हुआ कुछ यूं कि 1 दिन पीड़ित की पत्नी पूनम अचानक घर से जेवर और नकदी समेट कर फरार हो गई. अचानक इस तरह की घटना से पीड़ित शिवकुमार परेशान हो गया और घरवालों के कहने पर उसने लुटेरी दुल्हन के साथ अरविंद और उसके साथियों जिन्होंने रुपय लिए थे उसके खिलाफ मेहगांव थाने पहुंचकर 18 सितंबर 2021 को रिपोर्ट दर्ज कराई.