भिंड। खैरौली गांव में पति ने फावड़ा मारकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी. इसके बाद खुद भी ख़ुदकुशी करने के लिए कुएं में कूद गया. रात भर कुएं में पड़ा आरोपी चोट की वजह से कराहता रहा. सुबह कुछ लोगों ने उसकी आवाज सुनी तो उसे कुएं से बाहर निकाला. घर लेकर गए तो पत्नी की हत्या का पता चला. वह गम्भीर घायल था. इलाज के लिए ग्वालियर रेफर किया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गयी है. घटना भिंड के अमायन थाना क्षेत्र की है.
शैलेंद्र सिंह चौहान पुलिस अधीक्षक भिंड ने दी घटना की जानकारी मध्यप्रदेश के विदिशा में आरटीआई एक्टिविस्ट रंजीत सोनी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या
गुरुवार शुक्रवार की दरमियानी रात खैरौली गांव के रहने वाले सीबू सिकरवार ने अपनी पत्नी पूजा सिकरवार पर फावड़े से हमला कर हत्या कर दी थी. इसके बाद वह गांव के 40 फीट गहरे सूखे कुएं में आत्महत्या करने के इरादे से कूदा था, लेकिन उसकी मौत नही हुई वह गम्भीर घायल हो गया. इलाज किया जा रहा है. -शैलेंद्र सिंह चौहान, पुलिस अधीक्षक , भिंड
Ranjit Soni Murdered Case: पीडब्ल्यूडी कार्यालय में हुई हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, हत्या करने वाला और सुपारी देने वाला दोनों गिरफ्तार
घरेलू विवाद में हत्या की आशंका:एसपी चौहान के मुताबिक शुरुआती जांच में पता चला है कि सीबू और पूजा की शादी 2015 में हुई थी. दो तीन साल पहले से दोनों के बीच आपसी विवाद था. दोनो अलग अलग रहते थे. कुछ दिन पहले पत्नी पूजा वापस अपने पति के साथ रहने लगी थी. ऐसे में दोनों के बीच फिर झगड़ा होने की आशंका है. इसी वजह से आरोपी ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी होगी. हालांकि अभी आरोपी का बयान नहीं हो सका है. पुलिस पूछताछ के बाद ही घटना की असली वजह सामने आएगी.