भिंड।कुछ दिनों पहले मध्यप्रदेश के भिंड से एक मामला सामने आया था. जिसमें दावत होटल के संचालक से फोन पर पचास लाख रुपए की फिरौती मांगी गई थी. इस मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इस बात की जानकारी प्रेस कांफ्रेंस कर दी है. पुलिस ने बताया कि आरोपी बीए का छात्र है. जो कम समय में बड़ा आदमी बनने की तमन्ना रखता था, इसी चाहत ने उसे आपराधिक दुनिया में कदम रखवाया. आरोपी रवि शाक्य ने मामले को अंजाम देने के लिए अपने एक दोस्त के साथ मिलकर प्लानिंग की थी.
क्या है पूरा मामला
दरअसल भिंड के देहात थाना इलाके में स्थित दावत होटल मालिक चतुरी सिंह यादव को कुछ दिनों पहले फोन कर एक युवक ने धमकी दी थी. धमकी में कहा गया था कि अगर तुम अपने पोतों की सलामती चाहते हो तो पचास लाख रुपए का इंतजाम कर दो. जिसके बाद चतुरी यादव ने पुलिस में शिकायती आवेदन दिया था. बाद में दोबारा आरोपियों ने फोन कर पुलिस के पास ना जाने की धमकी दी, तो चतुरी यादव एसपी से मिले. इसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए फोन कॉल डिटेल के आधार पर आरोपी रवि शाक्य तक पहुंचने में सफलता हासिल की.