मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रईस बनने की चाह में युवक ने किए जुर्म, फोन कॉल कर होटल संचालक को दी धमकी, पूरी घटना जानकर चौक जाएंगे - भिंड में होटल मालिक को रंगदारी की धमकी

भिंड में रईस बनने की चाह में होटल संचालक से 50 लाख रुपए की फिरौती मांगने वाला आरोपी गिरफ्तार. पुलिस ने होटल संचालक की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ा. (Bhind crime news)

bhind owner asked for terror tax
भिंड होटल मालिक को धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Feb 3, 2022, 1:24 PM IST

भिंड।कुछ दिनों पहले मध्यप्रदेश के भिंड से एक मामला सामने आया था. जिसमें दावत होटल के संचालक से फोन पर पचास लाख रुपए की फिरौती मांगी गई थी. इस मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इस बात की जानकारी प्रेस कांफ्रेंस कर दी है. पुलिस ने बताया कि आरोपी बीए का छात्र है. जो कम समय में बड़ा आदमी बनने की तमन्ना रखता था, इसी चाहत ने उसे आपराधिक दुनिया में कदम रखवाया. आरोपी रवि शाक्य ने मामले को अंजाम देने के लिए अपने एक दोस्त के साथ मिलकर प्लानिंग की थी.

भिंड होटल मालिक को धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार

क्या है पूरा मामला
दरअसल भिंड के देहात थाना इलाके में स्थित दावत होटल मालिक चतुरी सिंह यादव को कुछ दिनों पहले फोन कर एक युवक ने धमकी दी थी. धमकी में कहा गया था कि अगर तुम अपने पोतों की सलामती चाहते हो तो पचास लाख रुपए का इंतजाम कर दो. जिसके बाद चतुरी यादव ने पुलिस में शिकायती आवेदन दिया था. बाद में दोबारा आरोपियों ने फोन कर पुलिस के पास ना जाने की धमकी दी, तो चतुरी यादव एसपी से मिले. इसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए फोन कॉल डिटेल के आधार पर आरोपी रवि शाक्य तक पहुंचने में सफलता हासिल की.

होटल मालिक को धमकी भरा कॉल! नाती-पोतों की सलामती के बदले मांगी 50 लाख रुपए की फिरौती

आरोपी से पुलिस की पूछताछ
पुलिस पूछताछ में रवि शाक्य ने बताया कि वह ग्वालियर में बीए की पढ़ाई कर रहा है. आरोपी कम समय में बड़ा और पैसे वाला आदमी बनना चाहता था. इसी को लेकर उसके एक दोस्त ने उसे इस तरह टेरर टैक्स वसूली का तरीका बताया. इसके बाद आरोपी और उसके दोस्त ने इस वारदात को अंजाम देने के लिए पूरी प्लानिंग की. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की बारिकी से जांच कर रही है. (bhind hotel owner asked for terror tax) (Bhind crime news) (hotel owner threatened for extortion)

ABOUT THE AUTHOR

...view details