मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Bhind Hotel Lift Fell: सेल्फी के दौरान 15 फिट नीचे गिरी लिफ्ट, कैमरे में कैद हुआ खौफनाक मंजर, देखें Video - भिंड होटल की लिफ्ट गिरी

भिंड के एक होटल में शादी की सालगिरह मनाने आए परिवार के साथ बड़ा हादसा हुआ. परिवार के लोग होटल की लिफ्ट में सेल्फी ले रहे थे, इसी दौरान लिफ्ट टूटकर गिर गई. इसका वीडियो अब सामने आया है. (Bhind Hotel Lift Fell) (Bhind hotel elevator collapsed)

Bhind hotel elevator collapsed
भिंड में एक होटल के लिफ्ट का गिरने का वीडियो

By

Published : Jun 1, 2022, 5:56 PM IST

भिंड।भिंड से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक होटल किंग्स इम्पीरियल में मंगलवार की रात चौथी मंजिल से नीचे आ रही लिफ्ट की ट्राली 15 फिट की ऊंचाई से अचानक टूटकर गिर गई. इस लिफ्ट में एक ही परिवार की दो महिलाएं और बच्चों समेत कई लोग सवार थे. ये शादी की सालगिरह मनाने के लिए इस होटल में आए थे. गनीमत रही कि दुर्घटना की वजह से किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ. सभी लोग सुरक्षित बचकर बाहर निकल गए. अब मामले का वीडियो सामने आया है, जिसे देख हर कोई हैरान हो जाएगा.(Bhind Hotel Lift Fell)

भिंड होटल की लिफ्ट गिरी

परिवार के साथ सेल्फी लेते समय घटना घटी: फूप के रहने वाले राजीव दुबे की शादी की सालगिरह थी. ऐसे में वे अपने परिवार और रिश्तेदारों के साथ शहर के किंग्स इम्पीरियल होटल में पिछली रात पार्टी करने आए थे. होटल की चौथी मंजिल पर खाना खाने के बाद परिवार के कुछ सदस्य लिफ्ट के सहारे से नीचे आ रहे थे, और कुछ लोग सीढ़ियों से नीचे जा रहे थे. लिफ्ट में मौजूद एक सदस्य फोन से परिवार के साथ सेल्फी ले रहा था, तभी ये घटना घटी.

लिफ्ट गिरने की घटना सेल्फी वीडियो में कैद:पीड़ित परिवार के अनुसार जब वे लोग लिफ्ट में सवार होकर चौथी मंजिल से ग्राउंड फ्लोर पर लौट रहे थे, तभी प्रथम तल पर अचानक लिफ्ट टूट गई और सीधे ग्राउंड फ्लोर पर गिरी. गनीमत रही कि ऊंचाई ज्यादा न होने से लिफ्ट में सवार परिवार के कुछ लोगों को मामूली चोटें आईं हैं. अगर ये लिफ्ट ऊपर से गिरती तो बड़ा हादसा हो सकता था. अचानक लिफ्ट गिरने की घटना सेल्फी वीडियो में भी कैद हुई है. (Bhind hotel elevator collapsed)

Passengers Trapped in Lift: रतलाम रेलवे स्टेशन की लिफ्ट में फंसे 25 यात्री, ओवरवेट होने से बंद हुई लिफ्ट

भाजपा के नेता गुलाब सिंह किरार का है होटल:घटना के बाद होटल मालिक ने आनन-फानन में हालात को नियंत्रित किया. पीड़ित परिवार का आरोप है कि जब उन्होंने इसकी शिकायत होटल मालिक से की तो वे धमकाने लगे, और उन्होंने इस बात से इंकार कर दिया कि कोई घटना घटी है. इस मामले पर लापरवाही को लेकर जब पीड़ित परिवार ने होटल प्रबंधन से बात करनी चाही तो उन्होंने सहानुभूति दिखने की जगह मामले को दबाने की कोशिश की. इसके बाद पीड़ित परिवार को बेइज्जत कर होटेल से निकाल दिया. किंग्स इम्पीरियल होटल भाजपा के नेता गुलाब सिंह किरार का है. फिलहाल पीड़ित परिवार ने पुलिस से शिकायत नहीं की है. (Hotel Kings Imperial in Bhind)

ABOUT THE AUTHOR

...view details