मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Bhind: रिश्वत लेते कैमरे में कैद हुआ सहकरिता विभाग का घूसखोर अधिकारी, देखें वीडियो - Bhind bribe officer caught on camera

सरकारी दफ्तरों में भ्रष्टाचार की दीमक किस कदर लग चुकी है इसकी बानगी भिंड जिले के सहकारिता विभाग में देखी जा सकती है. कार्यालय का एक कर्मचारी खुलेआम रिश्वत लेता नजर आ रहा है. इस अधिकारी का वीडियो देखने के बाद जिले के कलेक्टर ने भी लेनदेन की आशंका जताते हुए जांच के बाद कार्रवाआई किए जाने की बात कही है. (Bhind bribery video) (Bhind bribe officer caught on camera) (Bhind government offices corruption)

Bhind government offices corruption
रिश्वत लेते कैमरे में कैद हुआ सहकरिता विभाग का घूसखोर अधिकारी

By

Published : Oct 21, 2022, 7:37 AM IST

Updated : Oct 21, 2022, 9:34 AM IST

भिंड।मध्यप्रदेश के भिंड जिले में सहकारिता विभाग में पदस्थ एक अधिकारी द्वारा रिश्वत लेने का वीडियो सामने आया है. मामले में भिंड कलेक्टर ने जांच के बाद कार्रवाई किए जाने की बात कही है. यह वीडियो सहकारिता कार्यालय में पदस्थ अधिकारी और प्रभारी प्रशासक राजेश जैन (सुहाने) का है. इसमें एक शख्स उन्हें कुछ रुपये देने का प्रयास कर रहा है. (Bhind bribery video) (Bhind bribe officer caught on camera) (Bhind government offices corruption)

रिश्वत लेते कैमरे में कैद हुआ सहकरिता विभाग का घूसखोर अधिकारी

कैमरे में कैद रिश्वतखोरी: इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, राजेश जैन सुहाने द्वारा पहले कुछ रुपये हाथ में लेकर जेब में रखते हैं. वह व्यक्ति दोबारा कुछ और रुपये दिए, लेकिन सुहाने ने कमी बताते हुए पैसे लेने से इनकार कर दिया. रिश्वतखोरी के लेनदेन की यह घटना मोबाइल कैमरे में कैद हो गई. इस लेन देन के सम्बंध में जब अधिकारी राजेश जैन सुहाने से सवाल किया गया तो वह कैमरा देख हड़बड़ा गए.

रिकॉर्ड लिखवाने के लिए पैसे:अधिकारी ने पहले तो कुछ भी बोलने से माना कर दिया फिर रुपये देने वाले व्यक्ति को साथ लाने की बात कहने लगे. उनका कहना था कि, वह शख्स रिकॉर्ड लिखवाने के पैसे देकर गया था. जब उनसे पूछा गया कि, सरकारी शुल्क ऑफिस के बाहर लेने की क्या जरूरत पड़ी तो राजेश जैन सुहाने का कहना था कि, मैं चाय पीने गया था. बाहर ही वह शख्स मिल गया जिसने रुपये पकड़ा दिए. इसके बाद आरोपी अधिकारी हड़बड़ाहट में अन्य कर्मचारियों से भी सफाई दिलाने की बात कहता नजर आया.

Mandla Bribe News: मंडला में जबलपुर लोकायुक्त का छापा, 9 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया पटवारी

कलेक्टर बोले- वीडियो में दिख रहा लेनदेन: वीडियो देखने और फिर आरोपी अधिकारी राजेश जैन की सफाई सुनकर इस बात का अंदाजा लगाना मुश्किल नही नजर आता कि, उनकी बात में कितनी सच्चाई है. इस वीडियो को लेकर जब भिंड कलेक्टर से बात की गई तो उन्होंने कहा कि वीडियो देखने के बाद प्रथमदृष्टया लग रहा है कि, अधिकारी द्वारा लेनदेन किया गया है. इस मामले की जांच के बाद गलती पाए जाने पर कार्रवाई होगी. (Bhind bribery video) (Bhind bribe officer caught on camera) (Bhind government offices corruption)

Last Updated : Oct 21, 2022, 9:34 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details