मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भिंड: 250 से ज्यादा लोगों की कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव, स्वास्थ्य विभाग ने ली राहत की सास - Bhind collector

लंबे समय के बाद भिंड में एक बार फिर अच्छी खबर मिली है. बुधवार को 250 से ज्यादा सैंपल की रिपोर्ट में एक भी नया कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं मिला है, साथ ही 3 पुराने मरीजों की रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है.

Bhind news
भिंड को मिली कोरोना से राहत

By

Published : Sep 2, 2020, 10:19 PM IST

भिंड। लंबे समय के बाद भिंड में एक बार फिर अच्छी खबर मिली है. बुधवार को 250 से ज्यादा सैंपल की रिपोर्ट में एक भी नया कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं मिला है, साथ ही 3 पुराने मरीजों की रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है.

भिंड को मिली कोरोना से राहत

लगातार जारी कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच भिंड के लिए राहत भरी खबर मिली. बुधवार शाम जारी हुए आंकड़ों के अनुसार 250 से ज्यादा सैंपल की आई रिपोर्ट में एक भी नया कोरोना संक्रमित मरीज नहीं पाया गया है. रिपोर्ट आने के साथ ही स्वास्थ्य विभाग और शहर के लोगों ने राहत की सांस ली है. लगातार तेजी से बढ़ रहे संक्रमण के मामलों के चलते भिंड जिले में लोग तनावपूर्ण स्थिति से गुजर रहे थे, ऐसे में नया मरीज नहीं आने से लोगों की चिंता कुछ हद तक कम हुई है. इसके साथ ही एक और अच्छी खबर यह मिली कि, वर्तमान में भर्ती कुछ मरीजों के कराए गए रिपीट सैंपल की रिपोर्ट में 3 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. यह तीनों मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जिन्हें रिपोर्ट आने के कुछ समय बाद ही डिस्चार्ज कर दिया गया है.

जिले में अब तक सामने आए कुल 634 मरीजों में से 565 मरीज रिकवर हो चुके हैं, जो स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. वहीं जिला प्रशासन द्वारा लगातार लोगों को जागरूक किया जा रहा है जिससे की संक्रमण का फैलाव कम से कम हो सके. पिछले 10 दिनों में अचानक तेजी से मरीजों की संख्या में इजाफा देखा गया. 10 दिन में करीब 70 मरीज सामने आए थे, जिसकी वजह से शहर में लोग तनावपूर्ण स्थिति से गुजर रहे थे. अब तक भिंड जिले में कुल 634 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं, इनमें से 4 मरीजों की मौत भी हो चुकी है. जिले में अब भी 65 केस एक्टिव हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details