भिंड। जिले में इस बार विधानसभा का चुनाव देखने लायक होगा. वजह है 15 साल बाद दो कट्टर विरोधी नेता बीजेपी और कांग्रेस से सीधा आमने सामने लड़ने जा रहे हैं. जहां बीजेपी ने नरेंद्र सिंह कुशवाह को एक बार फिर चुनाव में उतारा है. वहीं कांग्रेस से प्रत्याशी पूर्व मंत्री चौ राकेश सिंह चतुर्वेदी आठवीं बार विधानसभा के चुनावी अखाड़े में कूद चुके हैं. इस मौके पर ईटीवी भारत से उन्होंने खास बातचीत की.
सवाल- चार बार विधायक, मंत्री, उपनेता प्रतिपक्ष जैसी बड़ी ज़िम्मेदारियों रहीं, बावजूद इसके लंबे अरसे से चौधरी राकेश चतुर्वेदी बैकफुट पर नजर आ रहे थे. अब एक बार फिर कांग्रेस से टिकट मिला है नई ऊर्जा में नजर आ रहे हैं. किन वादों को लेकर जनता के बीच जाएंगे?
जवाब- सबसे पहले तो मैं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के शीर्ष नेतृत्व के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करता हूं प्रदेश के नेताओं के प्रति जिन्होंने मुझे कांग्रेस का प्रत्याशी बनाया. कांग्रेस अपने वचन पत्र के आधार पर जनता के बीच जाएगी. पार्टी ने एक अनोखा निर्णय लिया है, कक्षा पांचवीं में पढ़ने वाले छात्र को भी हर महीने 500 रुपये इस कक्षा आठ में पढ़ने वाले छात्र को 1000 रुपये और कक्षा बारहवीं में पढ़ने वाले बच्चे को डेढ़ हज़ार रुपये हर महीने मिलेंगे. यह अपने आप में अनोखा निर्णय जिसमें बच्चों का ध्यान रखा गया है. ध्यान रखा गया है किसानों का अपने इतनी उम्र में हम कभी कभार सुन लेते थे कि शिवराज सिंह चौहान ने सौ रुपया बोनस दे दिय गेहूं पर और अब पिछले चार साल से बोनस कम कर दिया, दिया ही नहीं. लेकिन, कांग्रेस ने ये कहा है कि हम किसान को आर्थिक रूप से मजबूत करेंगे और हर साल गेहूं की खरीदी 2600 रुपया प्रति क्विंटल के हिसाब से की जाएगी. यह बात कांग्रेस के वचन पत्र में है इस बार मध्य प्रदेश में बच्चे हों, किसान हूों, बेरोजगार हों, हर वर्ग को आर्थिक रूप से और सामाजिक रूप से मज़बूत करने का मुद्दा लेकर कांग्रेस मैदान में हैं और इन्हीं मुद्दों के साथ हम भी चुनाव में जनता के बीच जाएंगे.
चर्चा के बीच कांग्रेस प्रत्याशी राकेश सिंह चतुर्वेदी ने अपने कार्यकाल में कराए गए विकास कार्यों के बारे में भी बताया. उन्होंने जिला अस्पताल गौरी सरोवर के किनारे बनी सड़क समेत तमाम उदाहरण दिये. जिस के बारे में पहले किसी ने सोचा तक नहीं था, साथ ही अगर विधायक बने तो इस क्षेत्र के विकास के लिए किए जाने वाले कुछ प्रमुख कार्यों के बारे में भी उन्होंने विस्तार से बताया.
सवाल- जो भी कार्य आपने गिनाए वे सभी शहरी क्षेत्र के हैं. जबकि हमारा असल मतदाता जो ग्रामीण क्षेत्र में होता है, उन्हें सबसे ज्यादा समस्याएं झेलना पड़ती हैं. ऐसे में अगर विधायक बनते हैं तब ग्रामीण क्षेत्रों के लिए क्या करेंगे?