भिंड।गणतंत्र दिवस पर जब देश भर में लोग एक दूसरे को बधाइयां दे रहे थे, उस दौरान जिला प्रशासन की अनदेखी से परेशान एक किसान पीएम मोदी से अपने साथ हो रही नाइंसाफी के लिए मदद की गुहार लगा रहा था. रेत माफियाओं (sand mafia in bhind) से परेशान अपनी फसल की बर्बादी देख विचलित किसान ने पीएमओ के लिए ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई है. इसमें किसान ने अपनी पीड़ा व्यक्त की है.
लहलहाती फसल रौंद रहे रेत माफिया
बकौल बुजुर्ग किसान अभिलाख सिंह वह भिंड के भरौली खुर्द का रहने वाला है, जिसकी कुछ जमीन गोरम गांव में है. यहां वह खेती कर फसल से होने वाली आय से जीवन यापन करता है. इस साल भी उसने सरसों की फसल (mustard crop ruined in bhind) लगाई थी, जो पक कर तैयार है, लेकिन सिंध नदी के किनारे बसे होने से यहां रेत का अवैध उत्खनन भी चरम पर है. पीएम से की गई शिकायत में अभिलाख ने बताया कि ग्राम गोरम में हलका नम्बर 63 और खेत नम्बर 1130 और 1131 है, जहां दबंग रेत माफिया उसके खेत में खड़ी फसल को बर्बाद कर उसमें से अपने रेत के भरे ट्रैक्टर निकल रहे हैं. प्रतिदिन 40 से 50 ट्रक और ट्रैक्टर निकाले जा रहे हैं. इससे पूरी फसल बर्बाद हो रही है.