भिंड।कहते हैं आप दुनियां में कहीं भी चले जाएं लेकिन वतन की माटी की याद आ ही जाती है. इस बात का प्रमाण भिंड जिले में भी मिलता है. यहां शनिवार को एक नवनिर्मित स्कूल भवन का शुभारम्भ हुआ. इस स्कूल का निर्माण कराने वाला परिवार दक्षिण अफ्रीका में रहता है और खास तौर पर इस स्कूल की शुरुआत करने भिंड आया था. ये परिवार है सिंधु देव महाराज का, जो अपने बेटे और परिवार के साथ 147 वर्ष बाद अपने गृहग्राम भगवंतपुरा लौटे हैं.
1875 में खेतों में काम करने गए थे साउथ अफ्रीका:दक्षिण अफ्रीका से आए परिवार के सदस्यों ने बताया कि वे भिंड जिले के अटेर विकासखंड में स्थित भगवंतपुरा गांव के पूर्व निवासी पेमराज महाराज के वंशज हैं. जो सन 1875 में साउथ अफ्रीका में गन्ने के खेतों में काम करने के लिए परिवार के साथ प्लासी (कलकत्ता) के जहाज पर गए थे और बाद में वहीं बस गए. उनकी छह पीढ़ियां आज वहां रह रही हैं.