मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चुनाव से पहले भिंड में बड़ी कार्रवाई, आबकारी विभाग ने जब्त की 1 करोड़ 80 लाख की अवैध अंग्रेजी शराब - भिंड आबकारी टीम की कार्रवाई

Bhind Excise Team Action:आचार सहिंता के बीच भिंड में आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए करोड़ों की अवैध शराब से भरा ट्रक ज़ब्त किया है, ये शराब उत्तरप्रदेश की एक डिस्टलरी से अंग्रेज़ी शराब की बड़ी खेप लेकर निकला था.

Bhind Excise Team Action
शराब जब्त

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 3, 2023, 10:28 PM IST

भिंड। चुनाव के दौरान अवैध हथियार और अवैध शराब की खपत मामलों में कार्रवाइयां हुई है. वहीं एमपी में आचार संहिता लागू होने के बाद पुलिस से लेकर आबकारी विभाग तक चारों तरफ तेज निगाह रखे हुए हैं. जगह-जगह नाके लगाए गए हैं. जिससे क्षेत्र में गुजरने वाले वाहनों की चेकिंग भी की जा सके. इस बीच शुक्रवार को भिंड जिला आबकारी विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. जहां आबकारी टीम ने 1 करोड़ 80 लाख की अंग्रेजी शराब से भरा हुआ ट्रक जब्त किया है.

उत्तर प्रदेश से लायी गई थी शराब:जिला आबकारी अधिकारी पंकज तिवारी से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह गस्त के दौरान टीम को भिंड इटावा मार्ग पर दीनपुरा आरटीओ बरीयर के पास शराब से भरे एक ट्रक के होने की सूचना मिली थी. जिसके आधार पर टीम मौके पर पहुंची और जब चालक से शराब के संबंध में दस्तावेज मांगे गए तो पता चला कि यह अंग्रेजी शराब उत्तर प्रदेश के रामपुर की रेडिको खैतान डिस्टलरी से लायी गई है. प्राथमिक जांच में ट्रक चालक द्वारा वैध परमिट नहीं दे पाने से इसे अवैध माना गया है. इस पर कार्रवाई करते हुए ट्रक को जब्त कर लिया गया है.

पुलिस ने ट्रक सहित शराब जब्त की

ट्रक में लोड थी 578 पेटी शराब:जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि इस ट्रक में 578 पेटी अंग्रेजी शराब मिली है. जो बल्क में 2601 लीटर शराब है. जिसे जब्त कर आबकारी विभाग ने कब्जे में लिया है. साथ ही उसे ट्रक समेत लाकर शराब को वेयरहाउस में जमा करा दिया गया है. ट्रक ड्राइवर और उसके साथ मौजूद एक अन्य आरोपी को हिरासत में जा चुका है. वहीं इस जब्त अंग्रेजी शराब की अनुमानित कीमत ट्रक के साथ करीब 1 करोड़ रुपए आंकी गई है. बाकी मामला अभी जांच में लिया गया है.

यहां पढ़ें...

बिना चेंकिग सीमावर्ती नाका कैसे किया पार?: गौरतलब है कि ट्रक में मिली अंग्रेजी शराब की बोतलों पर आर्मी की लेबलिंग थी. जिसपर लिखा हुआ था कि 'फॉर सेल टू डिफेंस पर्सनल ओनली' ऐसे में कहीं ना कहीं इस शराब का भिड में पकड़ा जाना संदिग्ध माना जा रहा है. साथ ही सवाल इस बात का भी खड़ा होता है कि ये शराब से भरा ट्रक जिला मुख्यालय से लगे दीनपुरा आरटीओ बरियर पर पकड़ी गई, लेकिन चुनाव दृष्टि से उत्तर प्रदेश की सीमा पर लगे चेक पोस्ट से यह ट्रक बिना चेकिंग के कैसे निकल आया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details