भिंड में आबकारी विभाग की कार्रवाई, अवैध शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार - bhind news update
भिंड के मालनपुर थाना क्षेत्र में आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब एक लाख रूपये की अवैध शराब जब्त की है, इसके साथ ही मौके पर आरोपी को गिरफ्तार किया है.
भिंड। जिले के मालनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत तुकेड़ा के पास आबकारी विभाग की टीम द्वारा अवैध रूप से बनाई जा रही शराब पकड़ी गई है. कार्रवाई में करीब 50 लीटर अवैध शराब के साथ एक मशीन, 6 खाली ड्रम, 4 कैन खाली, 6 हजार खाली बोतल, जब्त की गई है. इसके साथ ही आरोपी ज्ञान सिंह तोमर को आबकारी विभाग ने गिरफ्तार कर लिया है.मिली जानकारी के अनुसार आरोपी काफी लंबे समय से अवैध शराब बनाने का काम कर रहा था, जिसे मुखबिर की सूचना मिलने पर मौके पर पकड़ा गया है. फिलहाल पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.