मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Bhind Encounter: चिमलनपुरा गांव में पुलिस और बदमाशों में हुई मुठभेड़, एक आरोपी गिरफ्तार - गोहद में बदमाशों का खौफ

भिंड के गोहद क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हुई है. इस घटना में पुलिस ने एक आरोपी को अवैध हथियारों के साथ धर दबोचा. पुलिस के मुताबिक आरोपी बदमाश किसी चैलेंज के चलते गांव में इकट्ठा हुए थे, जिन्होंने पुलिस को देखते ही हमला कर दिया था.

Bhind Encounter
भिंड के चिमनपुरा गांव में पुलिस और बदमाशों में हुई मुठभेड़

By

Published : Mar 5, 2023, 10:51 PM IST

भिंड: गोहद में बदमाशों का खौफ इस कदर बरकरार है कि क्षेत्र के चिमलनपुरा गांव में पुलिस खुद भी दाखिल होने से पहले सोचती है. इसी गांव में इकट्ठा हो रहे बदमाशों की तस्दीक करने गई गोहद थाना पुलिस की टीम पर बदमाशों ने हमला बोल दिया. थाना प्रभारी राजकुमार शर्मा से मिली जानकारी के अनुसार गोहद का चिमलनपुरा गांव बदमाशों का अड्डा माना जाता है. पुलिस भी यहां बेवजह जाने में सोचती है. लेकिन कुछ दिनों से इस गांव में बदमाशों का जमावड़ा हो रहा था. शुरुआती जानकारी में बदमाशों के गुटों में कोई चैलेंज हुआ था. जिसको लेकर लाखनसिंह नाम का एक 307 का आरोपी जो लंबे समय से फरार चल रहा था. वह भी यहीं था. सभी परिस्थियां को देखते हुए पुलिस की टीम जब गांव जा रही थी तो गांव के पास गाड़ी से उतरते ही कुछ बदमाश जो वहां मौजूद थे. उन्होंने भागना शुरू कर दिया.

सरसों की फसल का फायदा उठाकर पुलिस पर फायरिंग कर भागे बदमाश: अचानक बदमाशों के भागते देख पुलिस ने भी पीछा किया तो बदमाशों ने उनपर अपने अवैध 315 बोर की बन्दूकों से फायरिंग कर दी. सरसों के खेतों में खड़ी फसल की ओट का फायदा उठाकर वे फरार हो गए. हालांकि इस मुठभेड़ में एक बदमाश जिसका नाम मुकेश गुर्जर बताया जा रहा है. उसे घेराबंदी कर दबोच लिया. आरोपी से एक अवैध इंगलिश रायफल भी बरामद की है. आरोपी से पूछताछ में उसने बताया कि वह लाखन सिंह गुर्जर का बड़ा भाई है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी से बंदूक बरामद कर जब्त कर ली है. साथ ही उसे गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया और पूछताछ की जा रही है.

Must Read: क्राइम से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें

बदमाशों की धरपकड़ का चल रहा अभियान:गोहद थाना प्रभारी का कहना है कि "पुलिस लगातार अपने वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में बदमाशों की धरपकड़ में जुटी हुई है. जिसके लिए समय समय पर कार्रवाई की जाती रही हैं. हालांकि इस मामले में पुलिस ज्यादा कुछ भी बोलने से बच रही है." अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए भिंड एसपी भी लगातार बदमाशों पर इनाम की घोषणा कर रहे हैं. जिससे उनकी गिरफ्तारी जल्द से जल्द की जा सके. फरवरी से अब तक करीब आधा सैकड़ा बदमाशों पर ढाई से पांच हजार रुपय तक का इनाम घोषित किया जा चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details