भिंड।भिंड जिले में नगरीय निकाय चुनाव के बाद पहले चरण का सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है. जिसमें दो नगर पालिका और 6 नगर परिषदों में पार्षद अपना अध्यक्ष का चुनाव करेंगे. इस बार लहार नगर पालिका के 15 वार्डों में हुए पार्षदों के चुनाव में कांग्रेस ने बीजेपी का सफ़ाया कर दिया. 14 कांग्रेसी पार्षदों के साथ एक निर्दलीय कांग्रेस समर्थक पार्षद क्लीनस्वीप में अपना अध्यक्ष बनाएंगे.
ये हैं समीकरण :लहार से कांग्रेस पार्षद मिथिला दोहरे का नाम अध्यक्ष पद के लिए सामने आया है. भिंड में कम पार्षदों के बाद भी कांग्रेस का पलड़ा भारी है. भिंड नगर पालिका में भी 39 वार्डों के बीजेपी कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर की उम्मीद है. 15 पार्षदों के साथ भाजपा और 12 पार्षद कांग्रेस के जीते थे, जबकि 4 वार्ड बसपा के थे. ऐसे में बीजेपी का भारी पलड़ा आज सुबह अचानक वार्ड 4 से बीएसपी पार्षद के कांग्रेस में शामिल होने के साथ डगमगा गया है, क्योंकि खबर यह भी आ रही है कि निर्दलीय 8 में से ज़्यादातर कांग्रेस के सम्पर्क में हैं.