मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

CMHO-कलेक्टर को मंत्री की फटकार! हवा में बना रहे थे अस्पताल, तभी विधायक ने टांग पकड़ जमीन पर दे मारा

प्रभारी मंत्री की बैठक में वाहवाही लूटने के लिए सीएमएचओ जब हवा में ही अस्पताल बनाने लगे तभी गोहद विधायक ने उनकी टांग खींचकर जमीन पर दे मारा. इसके बाद प्रभारी मंत्री के सवाल पर सीएमएचओ से कलेक्टर तक हक्के-बक्के रह गए, किसी के मुंह से एक शब्द तक नहीं निकला. फिर प्रभारी मंत्री ने दोनों को खरी-खोटी सुनाते हुए जल्द अस्पताल के लिए जमीन चिह्नित कर प्रक्रिया को आगे बढ़ाने की हिदायत दी है.

Govind Singh Rajput reprimanded Collector
CMHO-कलेक्टर को मंत्री की फटकार

By

Published : Jul 16, 2021, 10:26 AM IST

भिंड। प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने जिला योजना समिति की बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजीत मिश्रा को खूब खरी-खोटी सुनाई. आरोप है कि सीएमएचओ ने झूठी जानकारी दी थी, जिस पर मंत्री खफा हो गए थे, वहीं कलेक्टर भी इस पर ठीक से स्पष्टीकरण नहीं दे पाए, जिससे कलेक्टर को भी मंत्री की फटकार झेलनी पड़ी. मंत्री गोविंद सिंह भिंड जिले के प्रभारी बनने के बाद गुरुवार को पहली बार पहुंचे थे. जहां उन्होंने जिला पंचायत सभागार में जिला योजना समिति के सदस्यों और अधिकारियों के साथ बैठक की थी. इस बैठक से मीडिया को दूर रखा गया था, बैठक में जिले के विधायक और समाजसेवियों के साथ विभिन्न योजनाओं पर चर्चा हुई.

बीहड़ की 'खामोशी' में शराब की महफिल! बागी भी बंदूकें छोड़ छलका रहे हैं 'जाम'

बैठक के अंदर की खबर

जब बात स्वास्थ्य विभाग पर आयी तो झूठी शान दिखाने के चक्कर में डॉक्टर अजीत मिश्रा ने मंत्री के सामने झूठ का पुलिंदा रख दिया. हुआ कुछ यूं कि प्रभारी मंत्री ने कोविड को लेकर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर जिले के हालात की जानकारी मांगी तो मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर अजीत मिश्रा ने अपने काम का बखान करते हुए बताया की अस्पतालों में बेड की संख्या में इजाफा किया गया है. सरकार की मंशा के अनुसार जिला अस्पताल को 300 से बढ़ाकर 600 बेड कर दिया गया है, लहार में 50 बेड से बढ़ाकर 100 बिस्तरीय अस्पताल, अटेर और गोहद में भी 30 बेड से बढ़ाकर अस्पतालों को 100 बिस्तरीय किया गया है. इस पर गोहद विधायक ने आपत्ति जताई और कहा कि गोहद में अब तक अस्पताल 30 बिस्तर का ही है, घोषणा हुई थी पर अब तक काम नहीं हुआ, जिस पर CMHO ने अपना झूठ छिपाने के लिए कहा कि गोहद अस्पताल के उन्नयन के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है और यहीं उनका झूठ पकड़ा गया.

'जगह चिह्नित नहीं टेंडर कैसे किया'

गोहद से कांग्रेस विधायक मेवाराम जाटव ने बताया कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने सफेद झूठ बोला है कि गोहद अस्पताल के लिए टेंडर प्रक्रिया जारी कर दी गई है, इस पर विधायक ने डॉक्टर को गलत जानकारी देने से मना किया क्येंकि जिस अस्पताल के लिए अभी तक जगह ही नहीं चिह्नित हो पायी है, उसका टेंडर कैसे हो सकता है. यदि अपने टेंडर किया है तो जगह बताएं कि अस्पताल कहां बनाया जा रहा है.

गलत जानकारी देने पर लगी फटकार

विधायक की टिप्पणी पर प्रभारी मंत्री ने सीएमएचओ से जवाब मांगा तो उनके पास बोलने के लिए कुछ नहीं था, वहीं कलेक्टर से भी प्रभारी मंत्री ने इस सम्बंध में जानकारी मांगी तो दोनों ही अधिकारी बगले झांकने लगे, जिस पर राजपूत ने सीएमएचओ डॉक्टर अजीत मिश्रा और भिंड कलेक्टर सतीश कुमार एस को गलत जानकारी देने पर सबके सामने ही फटकार लगाई, साथ ही इन कामों को जल्द से जल्द पूरा करने की हिदायत भी दी है.

जिला योजना समिति की बैठक में सीएमएचओ डॉक्टर अजीत मिश्रा ने गोहद अस्पताल को लेकर टेंडर प्रक्रिया जारी होने की गलत और झूठी जानकारी प्रभारी मंत्री को दी थी, जिस पर हमने उनसे पूछा की जगह चिह्नित हुई नहीं, टेंडर कैसे जारी हुआ, इस बात का उन पर कोई जवाब नहीं था, जिसके बाद CMHO और कलेक्टर को प्रभारी मंत्री ने गलत जानकारी देने पर जमकर फटकार लगाई.

मेवाराम जाटव, गोहद विधायक

ABOUT THE AUTHOR

...view details