भिंड।जिला अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर द्वारा मरीजों से बदतमीजी करने के आरोप लगाते हुए कांग्रेस जिला महामंत्री राहुल सिंह कुशवाह ने अस्पताल परिसर में ही सबके सामने सिविल सर्जन डॉक्टर अनिल को जमकर फटकार लगाई. उन्होंने इलाज के लिए परेशान जनता से हो रहे दुर्व्यवहार और घोटालों की अनदेखी को लेकर सिविल सर्जन पर नाराजगी भी जाहिर की. हालांकि इस दौरान कोतवाली पुलिस भी मौके पर मौजूद रही और लगातार बात संभालने की कोशिश की जा रही थी. (Bhind Hospital hungama)
अस्पताल में बदतमीजी: कांग्रेस के जिला महामंत्री राहुल सिंह कुशवाह ने डॉ. विनीत गुप्ता पर 300 रुपये की फीस लेकर मरीजों को अस्पताल समय में प्राइवेट क्लीनिक पर दिखाने के लिए दबाव डालने का आरोप लगाया. साथ ही डॉक्टरों द्वारा मरीजों और उनके साथ आये अटेंडरों से लगातार बदतमीजी से पेश आने का आरोप लगाया. कांग्रेस महामंत्री राहुल सिंह कुशवाह का कहना था कि अगर कोई भी अटेंडर डॉक्टर से किसी बात को लेकर तर्क-वितर्क करने की कोशिश करता है, तो डॉक्टर तुरंत ही पुलिस बुलाकर उसके खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा और अन्य धाराओं में मामला दर्ज करा देते है.
जिला अस्पताल में कई घोटालों का दावा:मौके पर मौजूद रहे सिविल सर्जन और पुलिस की मौजूदगी में राहुल सिंह ने अस्पताल प्रबंधन पर बड़े घोटाले करने का आरोप लगाया. जिसके चलते अस्पताल परिसर में भीड़ इकट्ठा हो गई. कांग्रेस महामंत्री राहुल कुशवाह ने सिविल सर्जन के पास ही खड़े अस्पताल में पदस्थ अपने पिता रामा सिंह कुशवाह (फार्मासिस्ट) को भी भ्रष्टाचार में लिप्त पाए जाने पर उन पर भी कार्रवाई की बात कही. राहुल सिंह का कुशवाह का कहना था कि जिला अस्पताल में हर जगह चाहे वह जांच हो, दवाइयां हो या अन्य मामले सब में डॉक्टर और अस्पताल प्रबंधन का कमीशन फिक्स रहता है और कमीशन खोरी और भ्रष्टाचार की पोल वह बहुत जल्दी खोलेंगे. बता दें कि कांग्रेस जिला महामंत्री राहुल सिंह कुशवाह के पिता जिला अस्पताल में पदस्थ होने के चलते अस्पताल परिसर में ही बने सरकारी क्वार्टर में परिवार के साथ निवास करते हैं. ऐसे में राहुल ने अस्पताल की हर गतिविधि पर नजर रहने का भी दावा किया है.