भिंड:हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी बोर्ड परीक्षाओं से पहले भिंड जिला शिक्षा अधिकारी ने अजीबो गरीब फरमान जारी किया है. इस आदेश के अनुसार परीक्षा समयावधि में निजी कोचिंग पढ़ाने वाले शिक्षकों को अपराधियों के समान थाने में बैठाया जाएगा. (bhind deo order for cheating)
जिला शिक्षा अधिकारी का फरमान नकल रोकने के लिए डीईओ का फरमान
भिंड हमेशा किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहता है. खास कर वर्षों से बोर्ड परीक्षाओं में नकल को लेकर. बीते वर्षों में जिले की छवि पर खासा असर देखा गया है. इस बार भी जिला प्रशासन नकल रोकने को लेकर शत प्रतिशत दावे कर रहा है. इन दावों के साथ जिला शिक्षा अधिकारी हरिभवन सिंह तोमर ने अनोखा फरमान जारी किया है. (mp board exam)
टीचर्स को थाने में प्रस्तुत होने को कहा
जिला शिक्षा अधिकारी ने हाल ही में सभी विकास खंडों अधिकारियों को एक पत्र जारी किया है. इसमें ऐसे सभी शिक्षकों की सूची एसडीएम से अनुमोदन लेकर जारी करने के निर्देश हैं, जो निजी कोचिंग पढ़ाते हैं. ऐसे शिक्षकों को परीक्षा दिनांकों में परीक्षा के समय थाने में प्रस्तुत होने के लिए कहा गया है. (cheating in mp board exam)
सिंधिया के घर में 'स्मार्ट रोड' पर महाभारत, हिंदू महासभा ने लगाया 'वीर सावरकर मार्ग' का बैनर
जानकारी के अनुसार, करीब ऐसे 100 शिक्षकों की सूची डीईओ कार्यालय में दो गयी है. डीईओ का फरमान बहुत अपमानजनक नजर आता है. ऐसे शिक्षक जो बच्चों को कोचिंग देते हैं, पढ़ाते हैं, उन्हें अपराधियों के सामान थानों में प्रस्तुत होने के लिए निर्देशित किया जा रहा है. जब इस संबंध में डीईओ से सम्पर्क करने का प्रयास किया गया, तो उन्होंने कॉल डिस्कनेक्ट कर दिया.