मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

12वीं की शेष परीक्षा की तैयारियों में जुटा प्रशासन, कलेक्टर ने दी व्यवस्थाओं की जानकारी - remaining 12th exams

मध्यप्रदेश में 9 जून से 12वीं की बची हुई बोर्ड परीक्षाएं होने वाली हैं. इसके लिए भिंड जिला प्रशासन ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसी बीच भिंड कलेक्टर ने कोरोना के खतरे को देखते हुए जिले में परीक्षा के दौरान बनाई जा रही व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी.

Bhind district administration is engaged in preparing for the remaining 12th exams
परीक्षाओं की तैयारियों में जुटा भिंड जिला प्रशासन

By

Published : Jun 5, 2020, 10:57 PM IST

भिंड।मध्यप्रदेश में 9 जून से 12वीं की बची हुई बोर्ड परीक्षाएं होने वाली हैं. इसके लिए भिंड जिला प्रशासन ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. भिंड कलेक्टर ने कोरोना के खतरे को देखते हुए जिले में परीक्षा के दौरान बनाई जा रही व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी. इसके अलावा विभिन्न व्यवस्थाओं को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

परीक्षाओं की तैयारियों में जुटा भिंड जिला प्रशासन

भिंड कलेक्टर ने बताया कि जिले में 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए 58 केंद्र बनाए गए हैं. इन सभी केंद्रों पर सैनिटाइजेशन का काम जल्द पूरा कर लिया जाएगा, जिससे कि संक्रमण का किसी तरह का खतरा ना रहे, साथ ही परीक्षा के दिन सभी 58 केंद्रों पर की जाने वाली व्यवस्थाओं की जानकारी देते हुए बताया कि इन केंद्रों पर स्क्रीनिंग की व्यवस्था भी की गई है, जिससे छात्रों और परीक्षा ड्यूटी में लगे सभी शिक्षक और कर्मचारियों की स्क्रीनिंग की जा सके.

कलेक्टर ने कहा कि सभी परीक्षा सेंटर पर मास्क, सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई है. परीक्षार्थियों को अपने पीने के लिए पानी साथ लाने के निर्देश जारी किए हैं. इसके साथ ही जिला शिक्षा विभाग की ओर से भी परीक्षा को लेकर जरूरी निर्देश जारी कर दिए गए हैं. इसके तहत कंटेनमेंट एरिया में कोई भी परीक्षा केंद्र फिलहाल परिवर्तन की स्थिति में नहीं बताया जा रहा है. वहीं पुलिस व्यवस्था को भी चाक-चौबंद कराने के साथ ही कंटेनमेंट एरिया में रह रहे परीक्षार्थियों को किसी तरह से न रोकने के संबंध में पत्राचार किया गया है.

डॉक्टर वीरेंद्र नवल सिंह रावत ने बताया कि ड्यूटी स्टाफ और परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर परीक्षा से डेढ़ घंटे पहले आना अनिवार्य होगा. शौचालय को भी साफ और स्वच्छ रखने के साथ ही हर परीक्षा के बाद सैनिटाइज कराया जाएगा. इस बार जिला प्रशासन की ओर से वाहन की विशेष व्यवस्था की गई है. ऐसे छात्र जिनके पास अपने साधन नहीं होंगे उनके लिए जिला प्रशासन की ओर से वाहन द्वारा परीक्षा केंद्र तक पहुंचाया जाएगा, जिससे कि कोई भी परीक्षार्थी परीक्षा देने से ना चूके.

हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी बोर्ड परीक्षाओं के दौरान ही देशभर में कोरोना वायरस महामारी के चलते लॉक डाउन घोषित कर दिया गया था. जिसके चलते हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूल की परीक्षाएं भी बीच में ही स्थगित कर दी गई थीं, लेकिन छात्रों की पूरे साल की पढ़ाई और मेहनत को देखते हुए मध्यप्रदेश शासन ने आगे की बची हुई परीक्षाएं फिर से प्रारंभ कराने के लिए 9 जून से परीक्षाएं कराने के निर्देश जारी कर दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details