भिंड। भिंड जिले में लगातार तीन दिन के बाद कोरोना के कहर से ब्रेक मिला है. जहां 91वें दिन एक भी कोरोना का मरीज नहीं मिला है. जिसके बाद गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग और जिलावासियों ने राहत की सांस ली है.
भिंड ने नहीं मिला एक भी कोरोना का नया मरीज, स्वास्थ्य विभाग ने ली राहत की सांस - भिंड में नहीं मिला कोरोना पॉजिटिव
भिंड जिले में गुरूवार को एक भी कोरोना संक्रमित मरीजों का मामला नहीं मिला है. गुरूवार को जांच की गई सभी रिपोर्ट निगेटिव आई है. जिससे स्वास्थ्य विभाग को राहत मिली है. वहीं जिले में अब भी 62 कोरोना के एक्टिव मरीज है.
भिंड जिले में लगातार सामने आ रहे कोरोना मरीजों को लेकर चिंतित स्वास्थ विभाग को आखिरकार 91वें दिन राहत मिली है. बुधवार को भेजी गई रिपोर्ट्स में गुरुवार को 89 सैंपलों की रिपोर्ट आई हैं, जो सभी निगेटिव है. ऐसे में जिले अब तक 497 संक्रमित मरीज मिल चुके हैं.
जिले में फिलहाल अब भी 62 कोरोना के एक्टिव मरीज हैं, जिनका इलाज जारी है. इन मरीजों में अब ज्यादातर मरीज मेहगांव और गोहद क्षेत्र से हैं. हालांकि इनमें से कई मरीजों के रिपीट सैंपल जल्द भेजे जाने है. जिसके बाद उम्मीद जताई जा रही है कि रिकवरी रेट और बढ़ेगा. फिलहाल 433 मरीजों के ठीक हो जाने से जिले का रिकवरी रेट 87 प्रतिशत है. वहीं जिले में अब तक 2 मरीजों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत भी हो चुकी है.