भिंड। किसी अपराधी को प्रतिदिन पुलिस थाने पहुंचकर हाजिरी लगाने की तस्वीरे अक्सर हमने फिल्मों में देखी हैं. कुछ राज्यों में भी पुलिस द्वारा समय-समय पर न्यायालय के आदेश पर इस तरह की कार्रवाई करने की खबरें सुनी हैं. लेकिन मध्यप्रदेश में लंबे अरसे से ऐसी कोई खबर नहीं आई. लेकिन अब भिंड में एक नहीं दो नहीं बल्कि चार आरोपियों को प्रतिदिन पुलिस थाने में जाकर हाजिरी लगानी होगी. ये आदेश भिंड डीएम संजीव श्रीवास्तव ने पुलिस अधीक्षक की अनुशंसा पर जारी किए हैं.
थाने में टीआई के सामने देना होगी हाजरी: कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने ये आदेश आगामी चार महीने के लिए जारी किया है. यानी चारों अपराधियों को अगले 4 महीने प्रतिदिन पुलिस के सामने थाने में पेश होना होगा. बताया जा रहा है कि डीएम ने जिन अपराधियों को ये सजा दी है वे आदतन अपराधी हैं. जिनमे दो गोरमी क्षेत्र, एक लहार और एक फूप क्षेत्र के रहने वाला है.
चुनाव के मद्देनजर की गई कर्रवाई:चुनाव की तैयारियों के बीच यह कार्रवाई सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत की गई है. इन अपराधियों में गोरमी के दोनियापुरा गांव के रहने वाले सोनवीर सिंह नरवरिया और गोरमी कस्बे के थाना रोड पर रहने वाले दीपू यादव, लहार के वार्ड 12 में रहने वाले राहुल शर्मा और फूप ठान क्षेत्र के ग्राम दुलहन के निवासी पप्पू पांडे शामिल हैं. जिन पर जिले में असामाजिक और अपराधिक गतिविधियों में शामिल रहने के चलते जिले के अलग-अलग पुलिस थानों में कई मामले दर्ज हैं.