मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Bhind Crime News: पत्नी ने शराब पीने से रोका तो गुस्साए पति ने बेल्ट-डंडों से पीटा.. - Bhind Crime News

भिंड के मालनपुर थाना क्षेत्र में एक महिला को अपने पति को शराब पीने से रोकना भारी पड़ गया. दरअसल आरोपी पति ने महिला के साथ बेरहमी से मारपीट कर दी.

wife beaten up by husband for alcohol
भिंड घरेलू हिंसा मामला

By

Published : May 1, 2023, 7:09 AM IST

भिंड।मध्यप्रदेश सरकार विकास और महिला सुरक्षा के लाख दावे कर ले, लेकिन हर दिन महिलाओं के साथ हो रहीं आपराधिक घटनाएं इन दावों की पोल खोल कर रख देती हैं. भिंड ज़िले में हाल ही में एक महिला ने पुलिस से मदद की गुहार लगते हुए पति के खिलाफ मारपीट की शिकायत दर्ज कराई है. घटना भिंड के मालनपुर थाना इलाके की है, जहां सिंघवारी गांव में रहने वाली एक महिला के साथ उसके ही पति ने मारपीट कर दी, जिससे उसे गंभीर चोटें आयी हैं.

पति को शराब ना पीने की समझाइश दे रही थी पत्नी:पीड़ित घायल महिला ने बताया कि "मेरा विवाह कुछ वर्षों पहले ग्वालियर जिले के पराछो गांव के रहने वाले विक्रम सिंह कुशवाह से हुआ था. शुरू मैं सब ठीक था, लेकिन बाद में पति की शराब पीने की आदत कंट्रोल से बाहर हो गई. नौकरी के चलते पति मालनपुर के सिंघवारी गांव में किराए के मकान में रहने लगा, लेकिन वहां भी वो रोज शराब पीकर आने लगा. जब रविवार को मैंने उसे शराब पीने से रोकने के लिए समझाया तो वह आग बबूला हो गया."

बेल्ट-डंडे से पत्नी को पीटा:महिला ने बताया कि "पति विक्रम ने गुस्से में मेरे साथ गाली-गलौज करना शुरू कर दी और कुछ देर में ही लड़ते हुए उसने बेरहमी से मारपीट करना शुरू कर दिया. हद तो तब हो गई जब उसने हाथ और पैरों से पीटते-पीटते अपना बेल्ट निकाल लिया और मुझे मारना शुरू कर दिया, जिसकी वजह से मेरे के चेहरे पर गंभीर चोटें आईं हैं. इसके बाद भी वो महीं रुका और उसने वहीं पास रखा डंडा उठाकर मेरे हाथ पैरों में मारे."

Must Read:

मकान मालकिन ने पति से बचाया:महिला का कहना है कि "अचानक घर में मारपीट और चीखों की आवाज सुनकर मकान मालकिन और उनकी माँ मौके पर पहुंची और उन्होंने मुझे बचाया, इसके बाद उन दोनों ने ही मुझे मालनपुर थाने पहुंचाया और पति के ख़िलाफ मामले की शिकायत दर्ज कराई. फिलहाल पुलिस ने मामले में आरोपी के खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कर लिया है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details