मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Bhind Crime News: बदमाशें का पीछा करते हुए मुठभेड़ में घायल हुए दो पुलिसकर्मियों साथ सभी आरोपी, इलाज जारी - भिंड लेटेस्ट न्यूज

भिंड में साइबर और एसआईटी टीम पुलिस की संयुक्त कार्रवाई से डकैती के आरोप में फरार चल रहे 10 हजार का इनामी बदमाशों का पीछा करते हुए मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मी और सभी आरोपी घायल हुए हैं. फिलहाल घायलों का इलाज जारी है.

Bhind Crime News
बदमाशें का पीछा करते हुए मुठभेड़ में घायल हुए दो पुलिसकर्मियों साथ सभी आरोपी

By

Published : Jun 12, 2022, 6:02 PM IST

भिंड। डकैती के मामले 10 हजार के इनामी आरोपियों को पकड़ने गई भिंड पुलिस की टीम और बदमाशों में दतिया के सेवड़ा में मुठभेड़ हो गई, जिसके बाद मुठभेड़ में पुलिसकर्मी ने तीन आरोपियों को धर दबोचा. हालांकि क्रॉस फायरिंग में एक बदमाश समेत दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं, जिनका इलाज दतिया जिला अस्पताल में जारी है.

पुलिस की संयुक्त कार्रवाई से पकड़ाया बदमाश:पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक चुनाव के चलते लगातार पुलिस द्वारा धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है, इसी कड़ी में साइबर और एसआईटी टीम पुलिस को डकैती के आरोप में फरार चल रहे 10 हजार का इनामी बदमाश कृष्णा कुशवाह के बारे में सूचना प्राप्त हुई थी. आरोपी कृष्णा दो अन्य बदमाशों के साथ बारह गिरवासा से होते हुए बहुआ पुरा की ओर जा रहा था, तभी सूचना के आधार पर भिंड थाना शहर कोतवाली, देहात थाना पुलिस, बरोही थाना और साइबर सेल पुलिस ने संयुक्त रूप से घेराबंदी कर बताए गए स्थान पर पहुंच गए.

पुलिस ने सेंवडा तक किया पीछा: जब अमायन क्षेत्र के सेंवडा बायपास पर दो बाइक पर सवार तीन लोग आते दिखे तो पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, लेकिन एक बाइक मुख्य आरोपी कृष्णा कुशवाह चला रहा था और दूसरी बाइक दो अन्य बदमाश अजय रावत और राजा रावत. अचानक पुलिस को देख तीनों आरोपी फायरिंग करते हुए बाइक से सेवड़ा की ओर भाग निकले, पुलिस ने भी अपने वाहन से बदमाशों पीछा किया. भागते बदमाश और पीछा करती पुलिस दतिया जिले में प्रवेश कर गई, दोनों ओर से फायरिंग लगातार जारी रही. इसी बीच पुलिस ने बदमाश कृष्णा चौहान के पैर में गोली मारी, जिसके बाद बदमाश अजय और राजा को भी घायल पकड़ा गया.

Rohingya and Bangladeshi Records: समुदाय विशेष के नागरिकों की सूची होगी तैयार, जानें पुलिस क्यों कर रही है यह काम

मुठभेड़ में बदमाशों के अलावा दो पुलिसकर्मी भी घायल: पुलिस के मुताबिक इस मुठभेड़ में फ़ायरिंग से बदमाशों के अलावा एएसआई सतवीर सिंह और आरक्षक सुमित भी गोली लगने से घायल हो गए. पुलिस ने घेरा बंदी कर बदमाशों को धर दबोचा और वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित करने के बाद इलाज के लिए सभी घायलों को दतिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details