मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भिंड पुलिस के हाथ आया अंतर्राज्यीय ट्रैक्टर चोर गिरोह, जहर खुरानी के जरिए देते थे वारदात को अंजाम - अंतर्राज्यीय ट्रैक्टर चोर गिरोह

Bhind Crime News: बीते कुछ दिनों में भिंड जिले में जहरखुरानी कर ट्रैक्टर चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का भिंड पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है, पुलिस ने मामले में गिरोह के 6 सदस्यों की गिरफ्तारी कर हाल ही में लूटे गये ट्रैक्टर भी बरामद किए हैं.

Bhind police caught 6 members of interstate
भिंड पुलिस ने अंतर्राज्यीय 6 सदस्यों को पकड़ा

By

Published : Jun 23, 2023, 11:11 AM IST

भिंड।लूट डकैती चोरी जैसी वारदातों से जूझ रहे भिंड ज़िले को कुछ हद तक राहत की खबर मिली है ये सूचना उन चोरी गए ट्रैक्टरों के संबंध में है जिन्हें हाल ही में लूटा गया. भिंड एसपी ने मामले का खुलासा पुलिस कंट्रोल रूम में बुलायी प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया. दरअसल बीते कुछ दिनों भिंड, मुरैना और दतिया जिले में जहर खुरानी कर ट्रैक्टरों की चोरी की वारदात सामने आ रही थी, जिनको लेकर तीनों जिलों की पुलिस परेशान थी.

इस मामले को गंभीरता से लेते हुए चम्बल आईजी ने जल्द से जल्द ठोस कार्रवाई के निर्देश दिये थे, जिसके पालन में भिंड एसपी ने भी जिले के तीन अनुभाग मेहगाँव से एसडीओपी और गोरमी थाना पुलिस, गोहद से एसडीओपी और गोहद चौराहा पुलिस के साथ एसएसपी हेडक्वार्टर और साइबर सेल की एक संयुक्त टीम बनाई, जिसे इन अंतर्राज्यीय ट्रैक्टर चोर गिरोह को पकड़ने की जिम्मेदारी सौंपी.

यूपी के रहने वाले हैं सभी आरोपी:इस केस पर कार्रवाई करते हुए मुखबिर तंत्र के साथ ही साइबर सेल की मदद से टीम ने सीसीटीव्ही कैमरो की सहायता से जहरखुरानी करने वाले गिरोह की जानकारी इकट्ठा की और उनके मिलने के संभावित स्थान उत्तर प्रदेश के रामगढ हरचंद का पुरा थाना दिबियापुर जिला औरैया, द्वारिका झीझक जिला देहात कानपुर , भदावल, खायरा, चैनपुरा, दद्दी गढी थाना छाता जिला मथुरा जैसे स्थानों पर दबिश दी और जहरखुरानी करने वाले कुख्यात अंतर्राज्यीय गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हाँसिल की.

पकड़े गये आरोपियों के नाम दीपक, मोहन जाटव, रामजीत कोरी, मनोहर पांडेय, जय प्रकाश जादौन और रमाकांत पांडेय बताये जा रहे हैं, जो इन चोरी की वारदातों में शामिल थे. जब आरोपियों से इन चोरी की सम्बंध में सख़्ती से पूछताछ की तो इनके पास से हाल ही में भिंड के गोरमी और गोहद चौराहा थाना इलाके के साथ मुरैना जिले के कैलारस थाना क्षेत्र से जहर खुरानी कर चोरी कर लाए गए तीन ट्रैक्टर भी मौके से बरामद किए हैं.

सुनियोजित तरीके से देते थे झांसा:भिंड एसपी ने बताया कि "इस अंतर्राज्यीय ट्रैक्टर चोर गिरोह के सदस्य बेहद शातिर हैं. इस गैंग के हर खिलाड़ी का अपना काम बंटा हुआ होता है, सबसे पहले इस गिरोह के कुछ सदस्य भिंड, मुरैना या दतिया इलाके में जाकर वहाँ के ऐसे स्थानीय ट्रैक्टर चालकों को निशाना बनाते थे जो उनके झांसे में आ जायें. ये लोग इसके बाद खेती या ट्रांसपोर्टेशन को लेकर ट्रैक्टर को भाड़े पर लगाने की बात तय कर उसे अपने साथ लेकर निकलते थे, इसके बाद रास्ते में नाश्ता या भोजन में नशीला पदार्थ मिलाकर ट्रैक्टर चालक को बेहोश कर देते और फिर ट्रैक्टर चोरी कर फरार हो जाते थे."

Read More:

ट्रैक्टर चोरी की हालिया वारदातें:

  1. हाल ही में इस गैंग के सदस्य 24 जनवरी 2023 को भिंड के रवि गुर्जर को गाता के सामने रोड पर से मधुमख्खी के 60 डिब्बे लाने के लिये भाड़े का ट्रैक्टर कर अपने साथ ले गये थे. रास्ते में गाजर के हलुआ में नशीली दावा की गोली मिलाकर ट्रैक्टर मालिक रवि गुर्जर को खिला दी, जिससे वह बेहोश हो गया और उसे रोड किनारे फेंककर बदमाश ट्रैक्टर के साथ फरार हो गए. फरियादी दो दिनों तक बेहोश रहा और दो दिन बाद होश आने पर उसने थाना गोरमी में मामला कायम कराया.
  2. 22 मार्च को गौहद चोराहा के लज्जाराम बंजारा से गिरोह के सदस्य मुरैना से पाईप लाने के लिये ट्रैक्टर को भाड़े पर अपने साथ ले गये. रास्ते में मौका देखकर चाय में जहरीली नशे की गोली मिलाकर पिलाई, जिससे वह बेहोश हो गया. इसके बाद रोड के किनारे पटक कर ट्रैक्टर ले गये, लज्जाराम बंजारा ने दो दिन बाद होश आने के बाद पुलिस रिपोर्ट की.
  3. 24 मई को मुरैना जिले में ट्रैक्टर मालिक सोनू कुशवाह को गिरोह के सदस्य मुरैना से बोरिंग के पाईप लेकर सबलगढ़ ले जाने के लिये ट्रैक्टर को किराए पर अपने साथ ले गये, रास्ते में मौका देखकर कोल्ड ड्रिंक में जहरीली नशे की गोली मिलाकर सोनू को पिला दी जिससे वह बेहोश हो गया. इसके बाद बदमाश उसे रोड के किनारे पटक कर ट्रैक्टर ले गये, सोनू कुशवाह को एक दिन बाद होश आया तब जाकर थाने में रिपोर्ट की.

एमपी से चोरी कर यूपी में बेच देते थे ट्रैक्टर:इस तरह का मामला सामने आने के बाद यह भी पता चला कि ये अंतर्राज्यीय चोर गैंग पूर्व से निर्धारित स्थान गोवर्धन जिला मथुरा के पास गिरोह के कुछ सदस्य मिलते थे, जो ट्रैक्टर के अनुसार एक लाख से दो लाख के बीच पैसे देकर ट्रैक्टर ले लेते थे. गिरोह के जो सदस्य घटना करके ट्रैक्टर ले जाते थे, वह पैसे लेकर अपने घर चल जाते थे. गिरोह के अन्य सदस्य उत्तर प्रदेश के ग्राम भदावल, खायरा, चैनपुरा, दद्दी गढी थाना छाता जिला मथुरा के ग्राम में रखकर ट्रैक्टर के फर्जी कागज तैयार कर और अन्य बदलाव कर दूसरे लोगो को बेचा करते थे. इस तरह कुख्यात अंतर्राज्यीय गिरोह द्वारा कई जगह पर घटना को अंजाम देकर सैकडो टेक्टरो को बेचा गया है.

वहीं मामले में पुलिस ने बताया कि "पकड़े गये गिरोह के सदस्यों को फिलहाल पुलिस रिमाण्ड लिया जाकर पूछताछ की जा रही है, गिरोह के अन्य सदस्यों और अन्य घटनाओं के खुलासे की पूरी सम्भावना है. इस गिरोह के सदस्यों पर मथुरा, कानपुर देहात, इटावा, सिरसागढ, फतेहपुर, भिण्ड, मुरैना तथा दतिया आदि स्थानों पर दर्जनों आपराधिक रिकार्ड मिले हैं, ऐसे में इनसे पूछताछ में अभी और भी वारदातों के खुलने की आशंका जताई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details