भिंड।चंबल के भिंड जिले में अवैध शराब आज भी ग्रामीण अंचलों में धड़ल्ले से बिक रही है. कहने को सरकारी ठेके खुले हुए हैं लेकिन बावजूद यह ज़िला शराब माफिया का गढ़ बना हुआ है. बीते चार साल में इसी अवैध शराब के चक्कर में बनी ज़हरीली शराब से दो बार बड़े हादसे हो चुके हैं जिनमें लोगों ने अपनी आंखें और जान दोनों गवाईं हैं लेकिन बावजूद ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी अवैध शराब बिक्री में कमी नहीं है. गुरुवार को भी भिंड की ऊमरी पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है जो अवैध शराब को अपनी लक्ज़री कार में छिपा कर ले जा रहा था.
मुखबिर की सूचना पर लगाया था चेकिंग प्वॉइंट:जानकारी के मुताबिक पुलिस को एक मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि कार में अवैध शराब की पेटियों को छिपाकर तस्करी की जा रही है. जानकारी के आधार पर थाना प्रभारी ने एक टीम भेज कर बिलाव-सिकहाटा चौराहे पर वाहन चेकिंग पॉइंट लगा दिया. इसी दौरान जब वहां से मुखबिर द्वारा बतायी गई एक लक्जरी कार निकली तो पुलिस ने उसे रोक कर तलाशी लेनी चाही लेकिन ड्राइवर ने पुलिस को देखते ही कार रोक कर भागने की कोशिश की. जिस पर मौक़े पर मौजूद पुलिस जवानों ने उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया.