भिंड।जिस चम्बल की बदनामी डकैतों की वजह से हुई आज यहां डकैत तो नहीं हैं, लेकिन अपराधियों की कमी भी नहीं है. आए दिन लूट, डकैती, चोरी, हत्या जैसी वारदातें अब भी क्षेत्र में क्राइम रेट को कम नहीं होने दे रहीं. हालांकि इन दिनों पुलिस पुरानी पेंडेंसी कम करने का प्रयास जरूर कर रही है. इसी के चलते एक के बाद पुरानी लूट की वारदातों में आरोपियों की गिरफ्तारी लगातार जारी है. इसी तारतम्य में जिले की मेहगांव थाने की पुलिस ने 4 साल पहले हुई लूट के एक मामले में आरोपी की गिरफ्तारी कर लूट का खुलासा किया है. बताया जा रहा है कि मामले में 2 आरोपी अब भी फरार है.
4 साल पहले बाइक सवार लुटेरों ने की थी वारदातः जानकारी के अनुसार, मामला 22 अगस्त 2019 को सामने आया था. जब पिपरौली गांव के रहने वाले फरियादी राजीव सिंह ने मेहगांव पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई कराई थी कि एक बाइक पर सवार 3 बदमाशों ने उनके साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया था. फरियादी ने बताया था कि वे अपनी बाइक से मौ रोड पर जा रहा था. इसी दौरान बाइक सवार आरोपियों ने उनकी बाइक रोक कर उनकी सोने की चेन, मोबाइल फोन और उनके पास मौजूद 5 हजार रुपये नकद छीन कर फरार हो गए थे. इस घटना की जानकारी लगने पर पुलिस ने आरोपियों की तलाश की लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा. कुछ समय बाद मामला ठंडे बस्ते में चला गया.