मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Bhind Crime News: बेटी के गायब होने का राज पता करने गए शख्स की हत्या, उंगलियां भी काट ले गया हत्यारा - भिंड क्राइम न्यूज़

भिंड में एक शख्स की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. हत्यारे ने ना सिर्फ़ धारदार हथियार से कई वार किए बल्कि उसकी उंगलियां भी काट ले गया. वहीं, हत्या के लिए खुद को दोषी मानते हुए उसकी बेटी ने भी फांसी लगाकर जान देने की कोशिश की. पूरे मामले में पुलिस विवेचना में जुटी है. (Bhind Crime News)

Bhind Crime News
भिंड क्राइम न्यूज़

By

Published : Aug 8, 2022, 3:18 PM IST

भिंड। भिंड के देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहित नगर में रहने वाले धर्मवीर सिंह बघेल की खून में लथपथ लाश सोमवार की सुबह उनके घर के पास पड़ी मिली. आस-पड़ोस के लोगों ने घरवालों को सूचना दी जिसके बाद पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और मौका मुआयना कर शव को पोस्टमार्टम के लिए ज़िला अस्पताल पहुंचाया गया.

गले पर वार, उंगलियां भी काटी:इस घटनाक्रम के बीच कुछ अन्य बातें भी सामने आयी हैं. मृतक के भाई ने बताया कि हत्या से पहले धर्मवीर सिंह रविवार शाम अपने चचेरे भाई प्रेम सिंह के साथ कहीं गया था जहां उनकी शराब की पार्टी हुई. इसके बाद सोमवार की सुबह अचानक उसकी लाश मिली, जिसे कई बार धारदार हथियार के जरिए वार कर मौत के घाट उतारा गया था. जानकारी में ये भी आया है कि मृतक धर्मवीर की हत्या में उसके गले को दो जगह से रेता गया और उसके हाथ की दो उंगलियां भी काट कर हत्यारा अपने साथ ले गया है.

भिंड में बेटी के गायब होने का राज पता करने गए शख्स की हत्या

Bhind Love Jihad: लव जिहाद और आत्महत्या! मौत के दो महीने बाद बहन ने किया ऐसा खुलासा कि नेता-पुलिस की हवाइयां उड़ीं

पड़ोसी पर हत्या का शक:परिजन के मुताबिक इस घटना के पीछे की वजह हाल में लापता हुई उनकी किशोरी है, जो कुछ दिन पहले अचानक गायब हो गयी थी और तीन दिन बाद वापस लौट आयी थी. परिजनों का कहना है कि इसी की पतासाजी के लिए प्रेमसिंह और धर्मवीर सिंह रविवार शाम को गए थे. परिवारवालों ने पड़ोस के भदौरिया परिवार पर शक जाहिर करते हुए कहा की उनका लड़का ही लड़की को ले गया था. यह बात शायद धर्मवीर को पता चल गयी थी इसी वजह से उसकी हत्या हो सकती है.

बेटी ने की खुदकुशी की कोशिश:वहीं, सुबह धर्मवीर सिंह बघेल की लाश मिलने के बाद घर में रखी गयी तो बेटी ने अचानक शव देख कर इस हत्या के लिए खुद को जिम्मेदार मानते हुए घर में अंदर गयी और फांसी के फंदे पर झूल गयी. गनीमत रही कि अचानक पीछे से गए परिजन ने उसे देख लिया और तुरंत फंदे से उतारकर उसकी जान बचाई.

पुलिस मामले की जांच में जुटी:इस पूरे मामले में पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है थाना प्रभारी देहात का कहना है कि - "शव की हालत से यह साफ है कि उसकी हत्या हुई है, हम हत्या की वजह का पता लगा रहे हैं. कुछ संदेहियों की जानकारी मिली है जिनसे पूछताछ की जा रही है. जल्द आरोपी का पता कर गिरफ़्तारी की जाएगी". (Bhind Murder )(Bhind Crime News)

ABOUT THE AUTHOR

...view details