मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Bhind News: नगर पालिका के चौकीदार ने ड्यूटी पर की आत्महत्या, परिजनों ने ससुराल पक्ष लगाया आरोप - Madhya Pradesh News

नगर पालिका कार्यालय परिसर में ड्यूटी पर तैनात चौकीदार ने आत्महत्या कर ली. पुलिस को जांच के दौरान उसके मोबाइल से वीडियो बरामद हुआ है. वहीं परिजन ने उसके ससुराल पक्ष पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया.

Bhind News
नगर पालिका के चौकीदार ने ड्यूटी पर की आत्महत्या

By

Published : Mar 31, 2023, 5:38 PM IST

भिंड। नगर पालिका कार्यालय परिसर में ड्यूटी पर तैनात चौकीदार ने आत्महत्या कर ली. पुलिस को इस मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच शुरू कर दी है. मिली जानकारी के अनुसार नगर पालिका में ड्यूटी पर तैनात चौकीदार की सुबह अचानक तबीयत बिगड़ने लगी, जिसके बाद सहयोगी साथी उसे अस्पताल लेकर गए, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. इसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भिजवाया और जांच शरू कर दी. पुलिस ने जांच के दौरान मृतक के मोबाइल से एक वीडियो मिला है, जिसमें वे आत्महत्या करने के कारणों को बता रहा है.

लंबे समय से चल रहा था पारिवारिक कलहः वहीं मृतक के परिजन ने बताया कि वह लंबे समय से पारिवारिक कलह झेल रहा था. उन्होंने बताया कि उसकी पत्नी अपने मायके में करीब एक साल से रहा रही थी. उनके विवाद को लेकर 4 महीने पहले एक मामला न्यायालय में भी चल रहा था. लेकिन वह पारिवारिक प्रताड़ना ज्यादा समय तक झेल नहीं सका. इसके कारण ये कदम उठा लिया. परिजन ने उसके ससुराल पक्ष पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया.

Must Read:- आत्महत्या से जुड़ी खबरें...

वीडियो में बताई मरने की वजहःपुलिस ने बताया कि मृतक के मोबाइल से एक वीडियो मिला जिसमें मृतक ने आत्महत्या करने की वजह बताई है. इस वीडियो में मृतक ने बताया कि उसकी मौत के लिए उसकी पत्नी, उसकी बहन और सास जिम्मेदार हैं. उसने वीडियो में बताया था कि वे सभी मेरे मरने की दुआ करते थे और कहते थे कि मरने के बाद उसकी नौकरी उन्हें मिल जाएगी. वीडियो सामने आने के बाद अब पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और वीडियो एविडेंस और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की बात कह रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details