भिंड। नगर पालिका कार्यालय परिसर में ड्यूटी पर तैनात चौकीदार ने आत्महत्या कर ली. पुलिस को इस मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच शुरू कर दी है. मिली जानकारी के अनुसार नगर पालिका में ड्यूटी पर तैनात चौकीदार की सुबह अचानक तबीयत बिगड़ने लगी, जिसके बाद सहयोगी साथी उसे अस्पताल लेकर गए, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. इसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भिजवाया और जांच शरू कर दी. पुलिस ने जांच के दौरान मृतक के मोबाइल से एक वीडियो मिला है, जिसमें वे आत्महत्या करने के कारणों को बता रहा है.
लंबे समय से चल रहा था पारिवारिक कलहः वहीं मृतक के परिजन ने बताया कि वह लंबे समय से पारिवारिक कलह झेल रहा था. उन्होंने बताया कि उसकी पत्नी अपने मायके में करीब एक साल से रहा रही थी. उनके विवाद को लेकर 4 महीने पहले एक मामला न्यायालय में भी चल रहा था. लेकिन वह पारिवारिक प्रताड़ना ज्यादा समय तक झेल नहीं सका. इसके कारण ये कदम उठा लिया. परिजन ने उसके ससुराल पक्ष पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया.