भिंड। भिंड पुलिस सभी थाना क्षेत्रों में शनिवार और रविवार दरमियानी रात जिले भर में कॉम्बिंग गस्त कराती रही. बीती रात करीब 12 बजे एसपी कार्यालय के नजदीक स्थित एक पेट्रोल पंप पर लूट के इरादे से आए कार सवार बदमाशों ने तोड़फोड़ कर दी. घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई, यहां काम करने वाले कर्मचारी ने तो फायरिंग होने की भी पुष्टि की है, लेकिन पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं करायी गई है.
कमर कस ली पुलिस:भिंड पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले भर में बीती 22-23 जुलाई की रात में नाइट कॉम्बिंग गस्त जिले के सभी 27 थानों और अनुभागी अधिकारियों द्वारा चलाया गया, जिसमें 113 अपराधी और वारंटियों को गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है. इनके साथ ही 12 जिला बदर अपराधियों, 86 हिस्ट्रीसीटर और 109 गुंडों को चेक किया गया. गस्त में 80 एटीएम चेक हुए और 300 के करीब रात्रि गश्त के दौरान वाहनों को चेक किया गया, लेकिन पुलिस की नाक के नीचे ही आतंक मचा दिया. एसपी कार्यालय से महज 800 मीटर की दूरी पर स्थित भिंड शहर की लहार रोड पर बने एक पेट्रोल पंप पर लूट के इरादे से गए बदमाशों ने तोड़फोड़ और फायरिंग की घटना को अंजाम दे दिया.