भिंड।जिले में इन दिनों दबंग और बदमाशों में पुलिस का खौफ नजर नहीं रहा है. यही वजह है कहीं बदमाश लूट, डकैतियों को अंजाम दे रहे हैं तो कही लोगों से मारपीट कर रहे हैं. बुधवार सुबह से हो एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसके करीब आधा दर्जन युवक एक लड़के को बेरहमी से पीटे जा रहे हैं. एक हाथ में बंदूक है जिससे वह फायर भी करता है और पूरा हंगामा बीच सड़क पर होता रहा लेकिन ना तो कोई पीड़ित को बचाने आया और ना ही पुलिस को इत्तला की गई. जब इस वीडियो की पड़ताल की गई तो यह वीडियो एक दिन पहले भिंड शहर में हुई युवक से मारपीट का वीडियो निकला.
रास्ते में युवक को घेरा: जानकारी के मुताबिक, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो एक दिन पहले मंगलवार की घटना का है. शहर की अग्रवाल कॉलोनी के रहने वाले पीड़ित युवक ने शहर कोतवाली में दर्ज कराई शिकायत में बताया है कि, मंगलवार को वह अपनी बहन को अटेर रोड स्थित स्कूल से लेने जा रहा था. इसी दौरान रास्ते में अचानक गौरव यादव, रोली यादव, नानू गुर्जर, अन्नू यादव और अन्य आ गये और उसे घेर लिया और अभद्र गालियां देने लगे. जब पीड़ित ने उन्हें गली गलौज करने से रोका तो सबने मिलकर उसके साथ लात घूंसों से मारपीट करना शुरू कर दी.