मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Bhind Crime news:  संदिग्ध हालात में 9वीं की छात्रा का खेत में मिला शव, हत्या की आशंका - भिंड में नाबालिग छात्रा की हत्या

भिंड में एक 9वीं की छात्रा का शव संदिग्ध परिस्थियों में खेत में मिला है (Minor Girl Murder in Bhind). छात्रा घर से शौच जाने का कह कर निकली थी, लेकिन उसकी मौत की खबर घर पहुंची. वहीं सूचना मिलने पर देहात पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है.

minor girl student Murder in Bhind
भिंड में नाबालिग छात्रा का शव मिला

By

Published : Jan 25, 2023, 8:14 AM IST

Updated : Jan 25, 2023, 8:57 AM IST

भिंड।देहात थाना क्षेत्र के उदोतपुरा गांव में एक नाबालिग छात्रा का शव मिलने से इलाके में सनसनी फेल गई, शव खेत में मिला है, मृतक 9वीं कक्षा में पढ़ती थी (Girl Dead body found in Bhind). पूरा परिवार हलवाई का कम करता है, उसके पिता दिल्ली और चाचा भिंड में हलवाई का काम करते हैं. मृतक उदोतपुरा गांव में अपनी मां, बड़ी बहन, छोटे भाई और चाचा के साथ रहती थी. पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच पड़ताल शुरु कर दी है.

सरसों के खेत में मिला छात्रा का शव:पुलिस के मुताबिक मृतका के परिजन ने बताया कि, बेटी मंगलवार दोपहर करीब ढाई से तीन बजे के बीच घर से शौच जाने का कहकर निकली थी. लेकिन काफी देर तक जब वह नहीं आई तो परिजन परेशान हो गए और उसे ढूंढना शुरू किया. जब वे घर के पास सरसों के खेत में पहुंचे तो उसका शव खेत में जमीन पर पड़ा नजर आया. छात्रा के गले में दुपट्टा फंदे की तरह बंधा हुआ था. बेटी को इस तरह देख परिजन सदमे में हैं.

MP Satna खेत में खून से लथपथ मिला किसान का शव, धारदार हथियार हत्या का शक

मृतक के गले में बंधा था दुपट्टे का फंदा:नाबालिग के परिजनों ने देहात थाना पुलिस को घटना की सूचना दी, जानकारी लगने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची, शव के आसपास की स्थिति देखने पर सरसों की फसल भी शव के आसपास टूटी हुई थी. प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध लग रहा है और गले में दुपट्टा बंधा होने से हत्या को भी आशंका जतायी जा रही है. ऐसे में पुलिस ने शव का पोस्ट मार्टम करवाने के लिए जिला अस्पताल भिजवाया है.

बुधवार को होगा शव का पोस्टमार्टम:देहात थाना प्रभारी के मुताबिक''मामला संदिग्ध है, रात होने की वजह से शव का पोस्टमार्टम बुधवार सुबह कराया जाएगा. इसके लिए शव को डेडहाउस में रखवाया गया. फ़िलहाल अब पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. पोस्टमार्टम के बाद रिपोर्ट में मौत के कारण स्पष्ट हो सकेंगे''.

Last Updated : Jan 25, 2023, 8:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details