भिंड। जिले में एक बार फिर दबंगों की दबंगई सामने आयी है. बेरहमी से यहां एक किसान की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई है. हत्या का आरोप भी गांव के सरपंच, उसके बेटे और परिजन पर लगा है. पुलिस ने घटना को लेकर सभी आरोपियों के खिलाफ हत्या समेत एनी धाराओं और SC-ST एक्ट में मामला भी दर्ज कर लिया है. मामला गोहद के एंडोरी थाना क्षेत्र के बिलोनी गांव का है. जहां सरकारी जमीन के कब्जे को लेकर किसान कुंवर सिंह जाटव और सरपंच एल्कार सिंह के साथ विवाद हो गया. विवाद ज्यादा बढ़ा तो सरपंच ने परिजन और बेटे के साथ मिलकर किसान की लाठी डंडों से बेरहमी से मारपीट कर दी.
जमीन पर कब्जा चाहता था सरपंच: परिजन के मुताबिक कुंवर सिंह कई वर्षों से गांव के सुरेंद्र सिंह तोमर की जमीन पर बटाई पर खेती करता था. यह जमीन सरकारी थी. जिसकी वजह से इस पर विवाद चला आ रहा था. वहीं आरोपी सरपंच एलकार सिंह इस जमीन पर खद कब्जा चाहता था. जिससे उसका उपयोग निजी तौर पर कर सके ऐसे में विवाद बढ़ता गया.
खेत पर ले जाकर लाठी डंडों से पीटा, इलाज से पहले तोड़ा दम: मंगलवार सुबह खेत खाली कराने को लेकर सरपंच और कुंवर सिंह में विवाद हुआ था. इसके बाद सरपंच और उसके परिजन और साथी करीब 6-8 लोग किसान को उठाकर खेत पर ले गए और वहां उसे मिलकर लाठी डंडों से पीटा. जब वह बेसुध हो गया तो छोड़कर फरार हो गये. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पीड़ित किसान के परिजन उसे लेकर 108 एंबुलेंस की मदद से गोहद अस्पताल पहुंचे, लेकिन इलाज शुरू होने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया.