भिंड। गौरी सरोवर में एक मई को कार गिरने की घटना में नया मोड़ आया है. इस बात का खुलासा हुआ है कि मृतक ड्राइवर राहुल जौहरी ने नशे की हालत में नहीं बल्कि गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप होने के बाद डिप्रेशन में आकर कार गौरी सरोवर में डूबा ली थी. बता दें कि ऐतिहासिक गौरी सरोवर में 1 मई की रात एक वैन गौरी सरोवर में जा गिरी थी, जिसका सीसीटीवी फुटेज और एक चश्मदीद गवाह की बातों के अनुसार माना जा रहा था के नशे की हालत में ड्राइवर ने तालाब की ओर बढ़ा दी थी और नियंत्रण से बाहर होने पर कार सीधा गौरी सरोवर में जा गिरी थी. इस हादसे में ड्राइवर राहुल जौहरी की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि उसके साथ कार में मौजूद 1 दोस्त को पानी से रेस्क्यू कर निकाला गया था. वहीं दूसरे दौर की जान समय रहते गाड़ी से कूदने की वजह से बच गई थी, जो नशे की हालत में मिला था.
युवक व गर्लफ्रेंड का हुआ था ब्रेकअपः इस घटना के बाद कोई तफ्तीश में जब कोतवाली पुलिस ने वैन में साथ रहे मृतक के दोस्त कपूरा और नितिन से जानकारी ली तो कपूरा ने पुलिस को बताया कि हाल ही में राहुल जौहरी और उसकी गर्लफ्रेंड का ब्रेकअप हुआ था जिसकी वजह से वह तनाव में था. एक मई की रात राहुल और दोस्त नितिन ने मिलकर बयान में शराब पी. इसके बाद उसने अपनी गर्लफ्रेंड को फोन कर मिलने के लिए बुलाया. लेकिन उसकी प्रेमिका ने आने से साफ मना कर दिया. इस बात से नाराज राहुल ने उसे चेतावनी दी कि अगर वह नहीं आई तो वो वैन के साथ गौरी सरोवर में चला जाएगा और उसके साथ बैठे दोस्त भी डूब जाएंगे.