मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Bhind: घर के बाहर यूरिन करने से रोकने फायरिंग में बच्चे की मौत, दो की हालत गंभीर

भिंड में घर के बाहर यूरिन करने को लेकर हुए विवाद में फायरिंग के दौरान एक बच्चे की मौत हो गई, वहीं 2 लोग घायल हो गए हैं.(Bhind firing on youth on stopping for urine) परिजनों ने पुलिस को इस घटना के लिए जिम्मेदार ठहराया है. बच्चे की मौत के बाद नाराज परिजनों ने अस्पताल के गेट के बाहर चक्काजाम करते हुए थाना प्रभारी को तत्काल हटाने की मांग की है.

By

Published : Jan 5, 2023, 10:14 AM IST

Updated : Jan 5, 2023, 2:53 PM IST

Bhind firing on youth for urinal outside house
भिंड घर के बाहर टॉयलेट करने से रोकने पर फायरिंग

भिंड घर के बाहर टॉयलेट करने से रोकने पर फायरिंग

भिड़। घर के बार यूरिन (पेशाब) करने के मामूली विवाद को लेकर एक शराबी ने नशे की हालत में ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इस दौरान 3 लोग गोली लगने से घायल हो गए, जिसमें शामिल एक बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई(Bhind firing on youth on stopping for urine). घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने थाना प्रभारी कमल कांत दुबे को जिम्मेदार ठहराते हुए उन्हें हटाने की मांग के साथ अस्पताल के सामने चक्काजाम कर दिया.

मामूली बात पर चली गोली:नयागांव थाना अंतर्गत आने वाले कोट गांव के रहने वाले पिंटू शर्मा और अमित शर्मा आए दिन विकास के घर के सामने यूरिन करते थे. बार-बार मना करने के बाद भी जब वे नहीं माने तो दोनों पक्ष से कहा सुनी हो गई. इस विवाद को लेकर पीड़ित पक्ष थाने पहुंचा और पुलिस से गुहार लगाई, लेकिन पुलिस ने पीड़ित पक्ष की सुनवाई नहीं की. इसके बाद देर शाम 7 बजे शराब के नशे में धुत्त पिंटू और अमित ने बंदूक से ताबड़तोड़ फायरिंग करना शुरू कर दिया. फायरिंग में गोली लगने से गोलू बैस, विकास राजावत और एक 12 साल का बच्चा विष्णु वैश घायल हो गया.

इलाज के दौरान बच्चे की मौत:घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान बच्चे ने दम तोड़ दिया. दो घायलों का प्राथमिक उपचार करने के बाद गंभीर हालत देखते हुए ग्वालियर रेफर कर दिया गया. पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर 24 घंटे के अंदर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Jabalpur:बहन को कॉलेज छोड़ने जा रहे युवक से मारपीट, फायरिंग कर फरार हुए बदमाश

गुस्साए परिजन ने किया चक्काजाम:नाराज परिजनों ने अस्पताल परिसर में एकत्रित होकर अस्पताल गेट के बाहर थाना प्रभारी को तत्काल हटाने की मांग करते हुए चक्काजाम किया. परिजनों का आरोप था कि अगर सुबह हुए झगड़े के बाद पुलिस तत्परता से कार्रवाई करती तो शायद इस तरह की घटना नहीं घटती. कहीं ना कहीं पुलिस की उदासीनता के चलते इतनी बड़ी घटना को आरोपी अंजाम दे गए. 2 घंटे तक चले जाम के बाद पुलिस के आला अधिकारियों के समझाइश के बाद जाम खोला गया. पुलिस ने एएसआई देवेंद्र जादौन को तत्काल हटाने और थाना प्रभारी कमल कांत दुबे को जल्द हटाने के अश्वासन के बाद परिजनों से जाम खोलवाया.

Last Updated : Jan 5, 2023, 2:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details