भिंड। लम्बे समय से अपराध का गढ़ रहा भिंड हथियार तस्करी के लिए भी बदनाम है. (Bhind interstate arms smuggler arrested) अवैध हथियारों की जमाखोरी और बिक्री हथियार माफिया के लिए आम बात है, लेकिन अब भिंड जिले की पुलिस सतर्क नजर आ रही है. (Bhind Mehgaon Police Action) यही वजह है कि, भिंड की मेहगांव पुलिस ने साइबर सेल के साथ मिलकर हथियार तस्कर गिरोह का पर्दाफाश किया है. मेहगांव पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध लोग गुजरात से भिंड में अवैध हथियारों की खरीद फरोख़्त के लिए पहुंचे हैं. जिस पर पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम दिया है.
वाहन ट्रेस कर पकड़ा:भिंड एसपी के मुताबिक मुखबिर से मिली जानकारी के आधार पर मेहगांव पुलिस और साइबर सेल टीम ने अपने स्तर पर सारी जानकारी जुटाई और उनकी गाड़ी को ट्रेस किया. एसपी ने बताया की मेहगांव गल्ला मंडी के पास आरोपियों की गाड़ी मिली जिसमें तीन संदिग्ध लोग मिले जिनकी तलाशी लेने पर उनके पास से पुलिस को भारी मात्रा में अवैध हथियार मिले. जिन्हें पुलिस ने जब्त कर आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया.
लौटने से पहले पुलिस ने दबोचा:आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि, तीनों ही आरोपी कई गंभीर अपराधों में संलिप्त रहे हैं. जिसकी वजह से गुजरात की जेल में रहते हुए भिंड के एक बदमाश के संपर्क में आए थे. जो वहां किसी केस की सजा काट रहा था. उसी ने भिंड में हथियार तस्करी के बारे में बताया था. इसके बाद से ही सभी एक दूसरे के सम्पर्क में थे उसी ने तीनों को भिंड बुलाया था और हथियार सप्लाई किए, लेकिन जब तक वे भिंड से निकलते पुलिस ने उन्हें धर दबोचा. एसपी के मुताबिक आरोपियों ने मामले में लिप्त और भी लोगों के नाम बताए हैं जो फरार हैं पुलिस उनकी गिरफ़्तारी के भी प्रयास कर रही है.