भिंड। जिले के गोरमी थाना क्षेत्र में एक युवक का आधी रात अज्ञात हत्यारो ने मर्डर [midnight youth murder] कर दिया. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. जानकारी के मुताबिक जिले के सिकरौदा गांव में रविवार-सोमवार दरमियानी रात गांव में रहने वाले टिंकू नाम के युवक की हत्या का मामला सामने आया है. इसकी सूचना पुलिस को मृतक की पत्नी के द्वारा मिली.
आवाज सुन लाश छोड़ फरार हुआ हत्याराः बताया जा रहा है कि हत्या के बाद कातिल रात करीब 1 बजे मृतक का शव घसीट कर ले जा रहा था. इसी दौरान पास के ही एक घर की महिला ग्रामीण जाग रही थी. महिला ने लाश को घसीटते [killer dragged dead body] देख आवाज लगायी तो हत्यारा शव को उसी जगह छोड़ कर फरार हो गया. महिला ने जब पास जाकर देखा तो वहां टिंकू का शव था. इसके बाद तुरंत ग्रामीण इकट्ठा हो गए. मृतक के घर वालों को बुलाया गया. साथ ही पुलिस को भी सूचित किया गया. जिस पर गोरमी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की.