मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Bhind Crime आधी रात युवक का मर्डर, शव को घर से 50 मीटर तक घसीटकर ले गया हत्यारा - भिंड क्राइम न्यूज मर्डर

मध्यप्रदेश के भिंड में युवक की हत्या से सनसनी फैल गई है. वह इसलिए क्योंकि हत्यारा मर्डर करने के बाद लाश को घसीटकर अपने साथ ले जा रहा था. गांव की महिला के हल्ला मचाने पर वह शव छोड़कर भाग गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को post mortem के लिए भेजा दिया है. बहरहाल युवक की हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस तफ्तीश में जुटी हुई है. [killer dragged dead body]

bhind crime murder
आधी रात युवक का मर्डर

By

Published : Nov 14, 2022, 2:23 PM IST

भिंड। जिले के गोरमी थाना क्षेत्र में एक युवक का आधी रात अज्ञात हत्यारो ने मर्डर [midnight youth murder] कर दिया. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. जानकारी के मुताबिक जिले के सिकरौदा गांव में रविवार-सोमवार दरमियानी रात गांव में रहने वाले टिंकू नाम के युवक की हत्या का मामला सामने आया है. इसकी सूचना पुलिस को मृतक की पत्नी के द्वारा मिली.

शव को घर से 50 मीटर तक घसीटकर ले गया हत्यारा

आवाज सुन लाश छोड़ फरार हुआ हत्याराः बताया जा रहा है कि हत्या के बाद कातिल रात करीब 1 बजे मृतक का शव घसीट कर ले जा रहा था. इसी दौरान पास के ही एक घर की महिला ग्रामीण जाग रही थी. महिला ने लाश को घसीटते [killer dragged dead body] देख आवाज लगायी तो हत्यारा शव को उसी जगह छोड़ कर फरार हो गया. महिला ने जब पास जाकर देखा तो वहां टिंकू का शव था. इसके बाद तुरंत ग्रामीण इकट्ठा हो गए. मृतक के घर वालों को बुलाया गया. साथ ही पुलिस को भी सूचित किया गया. जिस पर गोरमी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की.

Indore Murder Case: नाबालिग बेटे ने की पिता की पिटाई, इलाज के दौरान हुई मौत, जांच में जुटी पुलिस

50 मीटर तक घसीट कर ले गया शवः गोरमी थाना प्रभारी ने बताया कि आधी रात में सिकरौदा से एक महिला का फोन आया था. जिसने बताया कि उसके पति का मर्डर हो गया है. मौके पर पहुँचने पर घर से करीब 50 मीटर की दूरी पर घर के पीछे ही युवक की लाश मिली है. शव को पोस्ट मार्टम के लिए मेहगांव अस्पताल पहुंचा दिया गया है. पुलिस विवेचना में जुटी हुई है. [killer dragged dead body for 50 meters from house]

ABOUT THE AUTHOR

...view details