भिंड। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन भरने की सोमवार को आखिरी दिन था. इस दौरान कई प्रत्याशी अपने नामांकन दाखिल करने पहुंचे. इनमें भिंड से वर्तमान विधायक और बहुजन समाज पार्टी से प्रत्याशी संजीव सिंह कुशवाह और भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी नरेंद्र सिंह कुशवाह भी शामिल थे. भिंड विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे इन दोनों ही प्रत्याशियों ने पूरे नगर में रैलियों के माध्यम से शक्ति प्रदर्शन किया.
बिना अनुमति के खड़े किए वाहन :दोनों ही प्रत्याशियों के तरफ़ निर्वाचन मॉनिटरिंग टीम की ओर से देहात थाना क्षेत्र में आचार संहिता के उल्लंघन पाये जाने पर थाने में FIR दर्ज कराई गई है. दर्ज कराए गये दोनों प्रकरणों की पुष्टि करते हुए भिंड अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक ने बताया कि प्रशासन द्वारा शिकायती पत्र प्राप्त हुआ था. उसी के आधार पर बीजेपी प्रत्याशी नरेंद्र सिंह कुशवाह और बसपा प्रत्याशी संजीव सिंह कुशवाह के ख़िलाफ़ अलग-अलग FIR दर्ज कराई गई हैं. आरोप है कि बीजेपी और बसपा के प्रत्याशियों ने भिंड में अलग-अलग रूट और समय पर रैली निकालने को लेकर अनुमति तो ली थी लेकिन बिना रिटर्निंग ऑफिसर की अनुमति इन रैलियों के 100 से अधिक बैनर पोस्टर लगे प्रचार वाहन देहात थाना के आईटीआई कॉलेज के पास खड़े करा दिये.