मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Bhind Code Of Conduct : भिंड में BSP-BJP प्रत्याशियों पर आचार संहिता के उल्लंघन की FIR, 100 से अधिक वाहन जुटाने का आरोप - 100 से अधिक वाहन जुटाने का आरोप

भिंड में आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर जिला प्रशासन ने बसपा-बीजेपी प्रत्याशियों पर FIR दर्ज की है. इन दोनों प्रत्याशियों पर बिना रिटर्निंग ऑफिसर की अनुमति के रैलियों के 100 से अधिक वाहन जुटाने का आरोप है.

Bhind Code Of Conduct
भिंड में BSP-BJP प्रत्याशियों पर आचार संहिता के उल्लंघन की FIR

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 31, 2023, 2:19 PM IST

भिंड। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन भरने की सोमवार को आखिरी दिन था. इस दौरान कई प्रत्याशी अपने नामांकन दाखिल करने पहुंचे. इनमें भिंड से वर्तमान विधायक और बहुजन समाज पार्टी से प्रत्याशी संजीव सिंह कुशवाह और भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी नरेंद्र सिंह कुशवाह भी शामिल थे. भिंड विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे इन दोनों ही प्रत्याशियों ने पूरे नगर में रैलियों के माध्यम से शक्ति प्रदर्शन किया.

बिना अनुमति के खड़े किए वाहन :दोनों ही प्रत्याशियों के तरफ़ निर्वाचन मॉनिटरिंग टीम की ओर से देहात थाना क्षेत्र में आचार संहिता के उल्लंघन पाये जाने पर थाने में FIR दर्ज कराई गई है. दर्ज कराए गये दोनों प्रकरणों की पुष्टि करते हुए भिंड अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक ने बताया कि प्रशासन द्वारा शिकायती पत्र प्राप्त हुआ था. उसी के आधार पर बीजेपी प्रत्याशी नरेंद्र सिंह कुशवाह और बसपा प्रत्याशी संजीव सिंह कुशवाह के ख़िलाफ़ अलग-अलग FIR दर्ज कराई गई हैं. आरोप है कि बीजेपी और बसपा के प्रत्याशियों ने भिंड में अलग-अलग रूट और समय पर रैली निकालने को लेकर अनुमति तो ली थी लेकिन बिना रिटर्निंग ऑफिसर की अनुमति इन रैलियों के 100 से अधिक बैनर पोस्टर लगे प्रचार वाहन देहात थाना के आईटीआई कॉलेज के पास खड़े करा दिये.

ये खबरें भी पढ़ें...

चुनाव टीम को आने-जाने में प्रॉब्लम :इन वाहनों के चलते लोगों को भी जाम और आवागमन की परेशानी के साथ निर्वाचन के लिए बनाये स्ट्रांग रूम के पास निर्वाचन कार्य में लगे लोगों को परेशानी हुई. ऐसे में जांच के बाद बीजेपी और बसपा प्रत्याशियों पर धारा 341 और 188 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. इस मामले में विधायक और बसपा प्रत्याशी संजीव सिंह कुशवाह का पक्ष जानने के लिए संपर्क किया लेकिन उनका फोन बंद मिला. बीजेपी प्रत्याशी नरेंद्र सिंह का फ़ोन प्रचार में होने से उनके किसी समर्थक के पास था ,जिसने कॉल रिसीव कर डिसकनेक्ट कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details