भिंड।जिले के लहार में अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई करने पहुंचे नगर पालिका CMO और तहसीलदार के साथ आक्रोशित भीड़ ने मारपीट की. दोनों ही अधिकारी एक मकान तोड़ने की कार्रवाई करने पहुंचे थे, जिस पर मकान मलिक ने कोर्ट से स्टे ले रखा था. सीएमओ पर यह भी आरोप है कि वे यह कार्रवाई लहर विधायक और मप्र विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह के कहने पर करने गए थे. हालांकि भाजपा नेता अंबरीश शर्मा भी मौके पर बंदूक और लाठी लिए नजर आए. उनके समर्थकों ने भी जेसीबी पर लाठियां चलाई. ऐसे में पूरे मामले ने अब राजनीतिक रूप ले लिया है.
घर में मौजूद महिलाओं-बच्चों में मची चीख पुकारः जानकारी के मुताबिक लहार नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड 10 में रोड पर बने मनोज झा के मकान पर बुधवार सुबह नगर पालिका CMO महेश पुरोहित अपनी टीम के साथ जेसीबी लेकर पहुंचे और उसे अवैध अतिक्रमण बताते हुए तोड़ने की बात कही. कुछ ही मिनट में मकान मालिक की बात अनसुना करते हुए मकान तुड़वाना शुरू कर दिया. जिस समय मकान तोड़ने की कार्रवाई की जा रही थी उस समय घर के अंदर महिलाएं और बच्चे भी थे. अचानक मकान पर जेसीबी चलने और घर टूटने से गिरे मलबे से घर के सदस्य अंदर ही बंद हो गये, जिसके चलते चीख पुकार मच गई. नगर पालिका प्रशासन की ऐसी हरकत देखकर आसपास मौजूद भीड़ आक्रोशित हो गई और JCB में तोड़फोड़ के साथ नगर पालिका CMO के साथ भी मारपीट कर दी. यह घटना आसपास चल रहे मोबाइल कैमरों में भी कैद हो गई.
नपा ने नहीं दिया कोई नोटिसः मामले में पीड़ित मकान मालिक और परिजन का कहना है कि उनके मकान को लेकर काफी पहले नोटिस दिया था जिस पर कोर्ट ने स्टे दे दिया था. मामला अभी न्यायालय में विचाराधीन है. नगर पालिका सीएमओ द्वारा हमें बुधवार या अब से पहले कोई सूचना या नोटिस नहीं दिया गया. अमला सीधा कार्रवाई करने चला आया और मकान तोड़ना शुरू कर दिया. जब कार्रवाई शुरू हुई तब घर में परिवार के सभी लोग थे. हम बाहर बात करने आए थे लेकिन महिलाएं और बच्चे घर में थे और नगर पालिका वालों ने मकान तोड़ दिया. सभी अंदर फंस कर रह गए बड़ी मुश्किल से उन्हें बाहर निकाला जा सका.