भिंड।मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मतदान में अब सिर्फ़ तीन दिन का समय शेष है. ऐसे में चुनाव प्रचार के आखिरी समय में राजनीतिक दलों के नेता ताबड़तोड़ सभाएं करने में जुटे हैं. प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी श्यौपुर शिवपुरी मुरैना के बाद सोमवार को भिंड जिले में बीजेपी प्रत्याशियों के लिए समर्थन सभाएं करने पहुंचे. जहां उन्होंने ऐलान करते हुए कहा कि अब 12वीं कक्षा में 60 प्रतिशत अंक से पास करने वाले छात्रों को भी लैपटॉप दिया जाएगा.
भिंड में सिर्फ 10 मिनट रुके सीएम:भिंड जिला मुख्यालय के खंडारोड स्थित अहिंसा चौक पर आयोजित भिंड विधानसभा के प्रत्याशी नरेंद्र सिंह कुशवाह की चुनावी सभा में शामिल होने पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने यहां सिर्फ़ 8 मिनट का समय मंच पर बिताया. मुख्यमंत्री यहां प्रत्याशी से पहले ही पहुंच गये और अगली सभा का हवाला देते हुए बिना समय बर्बाद किए अपना संबोधन शुरू कर दिया.
भाषण में 'लाड़ली बहना' पर फोकस:मुख्यमंत्री ने भाषण की शुरुआत दीपावली की शुभकामनाओं के साथ की और फिर लाड़ली बहना योजना के बारे में चर्चा की. सीएम ने अपने संबोधन में एक बार फिर लाड़ली बहना योजना में मिलने वाली राशि को तीन हजार तक बढ़ाये जाने की बात कही. साथ ही उन महिलाओं जिनके नाम अब तक योजना से छूटे हुए हैं चुनाव के बाद पोर्टल के ज़रिये उनके नाम भी जुड़वाये जाएंगे. वहीं अविवाहित युवतियों की बात रखते हुए सीएम ने 21 वर्ष पूर्ण कर लेने वाली बेटियों को भी इस योजना में शामिल किए जाने की बात कही है. साथ ही कहा कि भविष्य में इस राशि में वृद्धि कर तीन हज़ार तक ले जाया जाएगा.
कांग्रेस पर निशाना, रोजगार को लेकर बतायी योजना:सीएम ने कांग्रेस ओर आरोप लगाया कि विपक्ष ने ''लाड़ली बहना योजना को रोकने का प्रयास किया. चुनाव आयोग में शिकायत की है कि मुख्यमंत्री चुपचाप खातों में रुपय डाल देंगे. हम चुपके से क्यों डालेंगे डंके की चोट पर डालेंगे. इस महीने तो 7 तारीख को ही रुपय खाते में भेज दिये जिससे त्योहार में कोई खलल ना पड़े.'' अपनी भविष्य प्लानिंग बताते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ''सरकार में आये तो अगली बार के लिए 'प्रत्येक परिवार, एक रोजगार' का लक्ष्य तय किया है.'' सीएम के अनुसार प्रदेश में कोई परिवार बिना रोज़गार नहीं रहेगा.