मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

CM Rise School: भिंड को मिली चार सीएम राइज स्कूलों की सौगात, मुख्यमंत्री ने किया वर्चुअल भूमिपूजन - mp sandhya rai attend bhind event

मध्यप्रदेश के मुखिया सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर से प्रदेश के 69 सीएम राइज स्कूलों का वर्चुअल भूमिपूजन किया, जिनमें भिंड के भी 4 स्कूल शामिल हैं, इन स्कूलों में विश्वस्तरीय बेहतर शिक्षा और आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर होगा. इस प्रोजेक्ट के जरिए सरकार ऐसे विद्यालय तैयार करने जा रही है जहां किसी भी प्रायवेट स्कूल से अच्छी सुविधाएं छात्रों को उपलब्ध हो सकें. भिंड में आयोजित कार्यक्रम में सांसद संध्या राय, भिंड विधायक संजीव सिंह कुशवाह भी मौजूद रहे. (CM Rise School) (Bhind CM Rise School virtual bhumi pujan) (MP Sandhya Rai)

Bhind CM Rise School virtual bhumi pujan
भिंड को मिली चार सीएम राइज स्कूलों की सौगात

By

Published : Oct 29, 2022, 6:11 PM IST

भिंड। जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक -2 में शनिवार को जिले का मुख्य कार्यक्रम आयोजित हुआ. जहां सीएम शिवराज सिंह द्वारा इंदौर से हुए सीएम राइज स्कूल के वर्चुअल भूमिपूजन कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया. सीएम ने जिन 69 सीएम राइज स्कूलों का भूमिपूजन किया, जिनमें से भिंड के भी 4 स्कूल शामिल हैं. भिंड में कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद संध्या राय, भिंड विधायक संजीव सिंह कुशवाह ने किया. इस दौरान तमाम भाजपा नेताओं के साथ अधिकारी, स्कूल स्टाफ और छात्र छात्राएं मौजूद रहीं. भिंड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्र.2, अमायन, मेहगांव और गोहद में सीएम राइज स्कूल की शुरुआत होने जा रही है. (CM Rise School)

छात्र-छात्राओं पर जनप्रतिनिधियों ने बरसाए फूल:कार्यक्रम के दौरान मंच पर मौजूद जंप्रतिनिधियों ने छात्राओं पर पुष्पवर्षा की. साथ ही मुख्यमंत्री के संबोधन को भी सुना. सीएम राइज स्कूल के वर्चुअल भूमिपूजन कार्यक्रम को लेकर सांसद संध्या राय ने बताया कि, सीएम शिवराज सिंह ने पूरे प्रदेश के 69 सीएम राइज स्कूलों का वर्चुअल भूमिपूजन किया है उन्होंने कहा कि यह एक बहुत बड़ा प्रोजेक्ट है जल्द ये स्कूल बनकर तैयार होंगे और इनमें हमारे जिले के छात्र पढ़ेंगे. इन स्कूलों में शिक्षा और छात्रों के भविष्य के नए आयाम होने वाले है जो नीले की तस्वीर बदलने में अहम भूमिका निभाएंगे.

भिंड को मिली चार सीएम राइज स्कूलों की सौगात

जमीन कहीं तो भूमिपूजन कार्यक्रम कहीं और, क्यों:वहीं जब सांसद से सवाल किया गया कि, जिस भूमि पर सीएम राइज स्कूल बनने जा रहा है उसके भूमि पूजन की जगह इतनी दूर अन्य स्कूल के मैदान में कार्यक्रम रखने की क्या वजह है क्यूंकि भूमिपूजन सनातन धर्म में बिना पूजन के कैसे पूर्ण माना जाएगा? इस सवाल के जवाब में सांसद संध्या राय ने कहा कि, फिलहाल यह वर्चुअल भूमिभूजन था जिस समय स्कूल निर्माण की भूमि पर कार्यप्रारंभ होगा तो विधि विधान से पूजन किया जाएगा यह एक सांकेतिक भूमिपूजन का कार्यक्रम था. (MP Sandhya Rai)

CM Rising School: स्कूल चले हम! एमपी को बड़ी सौगात, 69 सीएम राइज स्कूलों के नए भवनों का भूमिपूजन करेंगे शिवराज

पचास करोड़ की लागत से बनेगा स्कूल:स्थानीय विधायक संजीव सिंह कुशवाह ने कहा कि भिंड में बनने वाला सीएम राइज स्कूल लेवल 4 का स्कूल होगा, जिसका मतलब है जैसा स्कूल इंदौर में बनेगा उतनी ही सुविधाओं और स्तर का 50 करोड़ की लागत से स्कूल भिंड में बनने वाला है. इस स्कूल में 3000 से 3500 छात्र संख्या होगी. विधायक ने कहा कि इस स्कूल के बनने से जिले की शिक्षा व्यवस्था और गुणवत्ता में भी काफी सुधार आएगा. विधायक ने बताया कि, सीएम राइज स्कूल शहर के बीचोंबीच पुरानी गल्ला मंडी और क्वॉर्टरजीन इलाके को मिलाकर बनाया जा रहा है. इसने बड़ा परिसर होगा इसके निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी होकर शासन की ओर से ठेकेदारों को टेंडर अलॉट हो चुके है जल्द ही कट्रैक्टर इन स्कूलों निर्माण कार्य भी शुरू करेंगे. विधायक ने बताया कि, इन स्कूलों में विश्वस्तरीय आधुनिक सुविधाएं और बेहतर गुणवत्ता के साथ शिक्षा छात्र छात्राओं को मिलने वाली है. फिर चाहे वह आधुनिक लैब हो, स्मार्ट क्लास हों, खेल मैदान हो या अन्य सुविधाएं. साथ ही इन स्कूलों का रेडियस करीब 15 किलोमीटर का रहेगा इस लिए बच्चों को लाने और के जाने के लिए बस सुविधा भी पहली बार सरकारी स्कूलों मिलने जा रही है. (MLA Sanjeev Singh Kushawah) (Bhind CM Rise School virtual bhumi pujan) (bhind got 4 cm rise school) (CM Shivraj Singh)

ABOUT THE AUTHOR

...view details