मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Bhind Chambal Flood जिद से ज्यादा जीवन मूल्यवान, रेस्क्यू में प्रशासन का सहयोग करें, CM शिवराज की जनता से अपील - भिंड चंबल का जलस्तर बढ़ा

भिंड के अटेर में चंबल नदी में आई बाढ़ तबाही मचा रही है. जिससे चंबल के किनारे बसे गांवों के लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं. SDRF की मदद से भिंड जिले के मुकुटपुरा गांव में ग्रामीण अपना सामान और बोरिया बिस्तर समेटकर ऊंची जगहों पर पलायन कर रहे हैं. बाढ़ पीड़ितों के लिए सीएम शिवराज ने जनता से जिद ना करने की अपील की है. बाढ़ वाले इलाकों से विस्थापित हो जाएं , उफनते नदी नालों को पार न करें. उन्होंने कहा जिद से ज्यादा जीवन मूल्यवान है. Bhind Chambal Flood, MP Flood Alert, CM Shivraj appeal to Batlling MP Flood

Bhind Chambal Flood
भिंड चंबल बाढ़

By

Published : Aug 26, 2022, 6:38 PM IST

भिंड।मध्यप्रदेश के भिंड में जिला प्रशासन ने भीषण बाढ़ की चेतावनी जारी की है. चंबल नदी का जलस्तर खतरे के निशान पर है. ऐसे में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भिंड और मुरैना जिले के बाढ़ प्रभावितों से अपील की है. उन्होंने कहा कि चंबल नदी का जलस्तर अभी और बढ़ेगा ऐसे में लोग निचले इलाकों में रुकने की जिद ना करें, प्रशासन के आग्रह पर बोट के जरिए सुरक्षित स्थान पर पहुंचे. सीएम ने भरोसा दिलाया कि जरूरत पड़ी तो हेलिकॉप्टर से भी रेस्क्यू किया जाएगा. सीएम ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जिद से ज्यादा जीवन मूल्यवान है. (Bhind Chambal Flood)

कई गावों का जिला मुख्यालय से संपर्क टूटा: जिले के अटेर क्षेत्र में चंबल के किनारे बसे कई गांव बाढ़ की चपेट में है. कई गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट चुका है. बाढ़ प्रभावित गांवों के हालत का जायजा लेने के लिए ईटीवी भारत की टीम भी यहां पहुंची थी. यहां पीड़ितों ने मांग की थी कि, उनका गांव हर साल बाढ़ के दौरान टापू में बदल जाता है. अब उन्हें इस गांव से निकालकर किसी अन्य सुरक्षित स्थान पर जगह दी जाए ताकि आने वाली पीढ़ियों को हर साल बारिश के मौसम में इस बाढ़ का सामना न करना पड़े. इस मामले के बाद सीएम शिवराज ने अपने ट्वीटर अकाउंड पर वीडियो अपलोड कर पीड़ित जनता से एक अपील भी की है. जो लोग अब अभी भी निचले इलाकों में बने अपने घर और मवेशी छोड़ने को तैयार नहीं है, उनसे आग्रह है कि स्थानीय प्रशासन अगर बोट से कहे तो बोट से निकलें जरूरत पड़ने पर हेलिकॉप्टर की मदद से भी लोगों को रेस्क्यू किया जाएगा, लेकिन वहां रुकने की जिद ना करें. रेस्क्यू ऑपरेशन में प्रशासन का सहयोग करें. (MP Flood Alert)

Bhind Chambal Flood चंबल में तबाही की बाढ़, आशियाना छोड़ने को मजबूर ग्रामीण, ETV भारत की ग्राउंड रिपोर्ट

बैक वॉटर से बढ़ रहा नदी का जलस्तर: यमुना के बैक वॉटर से बढ़ रही चंबल में बाढ़ पर सीएम शिवराज का कहना है कि प्रदेश के अन्य जिलों में नदियों का जलस्तर कम हुआ है. इसकी वजह से बाढ़ ग्रस्त इलाकों में पानी उतर रहा है. गांधी सागर और कोटा बैराज बांध से पानी छोड़ने की गति भी कम कर दी गई है, लेकिन अतिवर्षा के चलते यमुना में पानी तेजी से बढ़ रहा है. इसकी वजह से चंबल नदी में बैक वॉटर आ रहा है जिससे इसका जलस्तर और बढ़ रहा है. इसका असर भिंड और मुरैना दोनों ही जिलों पर पड़ रहा है.

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी: प्रशासन, SDRF, NDRF और होमगार्ड सभी मुस्तैदी से राहत और बचाव कार्य में जुटे हैं. मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि, जितना पानी नदी में बढ़ेगा उतना ही और फैलेगा जो बड़ी परेशानी बन सकता है. बाढ़ से निपटने के लिए दोनों जिलों में प्रशासन मुस्तैदी से राहत और बचाव कार्य चला रहा है. आवश्यक राहत सामग्री बाढ़ पीड़ितों तक पहुंचाने का काम भी किया जा रहा है. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया की सेना के तीन हेलिकॉप्टर का भी इंतजाम किया गया है. (CM Shivraj appeal to Batlling MP Flood)

ABOUT THE AUTHOR

...view details