भिंड।मध्यप्रदेश के भिंड में जिला प्रशासन ने भीषण बाढ़ की चेतावनी जारी की है. चंबल नदी का जलस्तर खतरे के निशान पर है. ऐसे में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भिंड और मुरैना जिले के बाढ़ प्रभावितों से अपील की है. उन्होंने कहा कि चंबल नदी का जलस्तर अभी और बढ़ेगा ऐसे में लोग निचले इलाकों में रुकने की जिद ना करें, प्रशासन के आग्रह पर बोट के जरिए सुरक्षित स्थान पर पहुंचे. सीएम ने भरोसा दिलाया कि जरूरत पड़ी तो हेलिकॉप्टर से भी रेस्क्यू किया जाएगा. सीएम ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जिद से ज्यादा जीवन मूल्यवान है. (Bhind Chambal Flood)
कई गावों का जिला मुख्यालय से संपर्क टूटा: जिले के अटेर क्षेत्र में चंबल के किनारे बसे कई गांव बाढ़ की चपेट में है. कई गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट चुका है. बाढ़ प्रभावित गांवों के हालत का जायजा लेने के लिए ईटीवी भारत की टीम भी यहां पहुंची थी. यहां पीड़ितों ने मांग की थी कि, उनका गांव हर साल बाढ़ के दौरान टापू में बदल जाता है. अब उन्हें इस गांव से निकालकर किसी अन्य सुरक्षित स्थान पर जगह दी जाए ताकि आने वाली पीढ़ियों को हर साल बारिश के मौसम में इस बाढ़ का सामना न करना पड़े. इस मामले के बाद सीएम शिवराज ने अपने ट्वीटर अकाउंड पर वीडियो अपलोड कर पीड़ित जनता से एक अपील भी की है. जो लोग अब अभी भी निचले इलाकों में बने अपने घर और मवेशी छोड़ने को तैयार नहीं है, उनसे आग्रह है कि स्थानीय प्रशासन अगर बोट से कहे तो बोट से निकलें जरूरत पड़ने पर हेलिकॉप्टर की मदद से भी लोगों को रेस्क्यू किया जाएगा, लेकिन वहां रुकने की जिद ना करें. रेस्क्यू ऑपरेशन में प्रशासन का सहयोग करें. (MP Flood Alert)