भिंड। स्कूली छात्र-छात्राएं 10वीं और 12वीं करने के बाद कौन-सा कैरियर चुनें या फिर किस कोर्स में प्रवेश लें, इस संबंध में विशेष प्रयास किये जाने की मंशा से भिण्ड जिले में शासकीय/अशासकीय स्कूल एवं कॉलेजों में पढ़ रहे छात्र/छात्राओं के कैरियर को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन एवं सहयोगीजनों द्वारा कैरियर काउंसलिंग का आयोजन किया जा रहा है.
Bhind Career Counselling: छात्रों के लिए करियर काउंसलिंग का आयोजन, अग्निवीर योजना को लेकर दी गयी जानकारी - Career Counselling Organized for students
भिंड में छात्र/छात्राओं के भविष्य को लेकर कैरियर चुनाव में सहयोग करने के लिए काउंसलिंग का आयोजन किया गया. जिसमें सहकारिता एवं लोकसेवा प्रबंधन मंत्री डॉ. अरविन्द भदौरिया खुद वर्चुअल माध्यम से जुड़े.
सेना के वीरों ने दी अग्निवीर योजना की जानकारी: आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत स्वतंत्रता सप्ताह के उपलक्ष्य में भारत की सामरिक क्षमताओं को आवश्यकतानुरूप बनाने के लिए अग्निवीर योजना के बारे में युवाओं को समझाने के लिए कैरियर काउंसिलिंग का आयोजन भिंड कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया. कैरियर काउंसलिंग में कर्नल संतोष कुमार वर्चुअल माध्यम से और सभागार से कलेक्टर, जिला शिक्षा अधिकारी के साथ एलुमनी नरेन्द्र सिंह तोमर (सेना सेवानिवृत), भूपेंद्र सिंह कुशवाह (सेवानिवृत), भारतीय सेना से सुनील कुमार, भंवरलाल सहित अन्य अधिकारी और एनसीसी कैडेट्स मौजूद रहे. इस दौरान अग्निवीर योजना के सम्बंध में भी विस्तार से जानकारी दी गयी.