भिंड। बसपा विधायक संजीव सिंह कुशवाह का बड़ा बयान सामने आया है. विधायक ने कहा है कि 'हम जनता के लिए लगातार सहयोग कर रहे हैं, लेकिन जिले में कानून व्यवस्था की स्थिति खराब है, जनता अगर परेशान है तो वो ऐसी सरकार के साथ नहीं हैं'. बसपा विधायक ने ये बात आईजी डीपी गुप्ता से फोन पर बातचीत के दौरान कही.
बसपा विधायक का बड़ा बयान, 'मैं नहीं रहना चाहता कमलनाथ सरकार के साथ'
भिंड में कानून व्यवस्था की खराब स्थिति को लेकर बसपा विधायक संजीव सिंह कुशवाह का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि जनता परेशान है, ऐसी स्थिति में मैं कमलनाथ सरकार के साथ नहीं रहना चाहता हूं.
बसपा विधायक
हत्या के एक मामले में मृतक के परिजन ने शव रखकर चक्काजाम कर दिया था, जिसके बाद मौके पर पहुंचे बसपा विधायक संजीव सिंह कुशवाह भी पीड़ित परिवार के साथ धरने पर बैठ गए. इसी दौरान चम्बल आईजी से फोन पर उन्होंने यह सारी बात कही. उसके बाद विधायक कई अधिकारियों से अपनी बात को दोहराते नजर आये.
इस बयान के बाद अब प्रदेश में बीएसपी के समर्थन से चल रही कांग्रेस सरकार और बीएसपी विधायक के बीच सब कुछ ठीक नहीं होने को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं.