मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Bhind Blast: शादी समारोह में ब्लास्ट, घरेलू गैस सिलेंडर फटा, हादसे में करीब 12 लोग घायल - भिंड में घरेलू गैस सिलेंडर फट गया

भिंड में शादी समारोह के दौरान घरेलू गैस सिलेंडर ब्लास्ट होने से करीब 12 लोग घायल हो गए. सभी घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है.

domestic gas cylinder explodes in bhind
भिंड में घरेलू गैस सिलेंडर फट गया

By

Published : Feb 20, 2023, 2:08 PM IST

Updated : Feb 20, 2023, 4:09 PM IST

शादी समारोह में ब्लास्ट

भिंड।गोरमी थाना क्षेत्र में सोमवार दोपहर एक शादी समारोह के दौरान बड़ा हादसा हो गया. यहां खाना बनाते वक्त घरेलू गैस सिलेंडर ब्लास्ट होने से करीब 12 लोग झुलस गए. हादसे के बाद घायलों को ग्वालियर रेफर कर दिया गया है. बता दें कि इस हादसे की तरह पहले भी कई मामले सामने आए हैं, जहां गैस सिलेंडर के ब्लास्ट होने से कई मौतें हुई थीं.

गैस सिलेंडर ब्लास्ट होने से कई लोग घायल: शादी समारोह के दौरान अक्सर हादसों की खबरें आ ही जाती है. जरा सी लापरवाही कई बार गंभीर हादसों में बदल जाती है. ऐसा ही वाक्या जिले के गोरमी इलाके में घटित हुआ. यहां शादी समारोह के दौरान दिन में घरेलू गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गया. इसकी चपेट में आ जाने से करीब 12 लोग घायल हो गए. जानकारी के मुताबिक गोरमी थाना क्षेत्र के कचनाव गांव में रिंकु यादव के घर शादी के दौरान तेल का कार्यक्रम चल रहा था. इस बीच घर आए मेहमानों के लिए भोजन व्यवस्था करते समय अचानक खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गया.

Satna होटल में हुआ सिलेंडर ब्लास्ट, लगी भयानक आग

हादसे में एक 1 मासूम भी घायल: अचानक हुए ब्लास्ट से अफरातफरी का माहौल हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक चीख पुकार मचने पर जब देखा गया तो पता चला कि हादसे में 12 लोग घायल हैं, जिनमें 6 माह का एक बच्चा भी शामिल है. हादसे के बाद सभी घायलों को गोरमी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. इसके बाद गंभीर घायलों को ग्वालियर रेफर कर दिया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.

Indore News: गैस सिलेंडर में हुआ ब्लास्ट, धमाका इतनी तेज की भागते दिखे लोग

कुछ दिन पहले भी हुई थी लापरवाही:ये पहला हादसा नहीं है. कुछ दिन पहले ही गोहद नगर में पुलिस थाने के पास ही एक शादी समारोह में हलवाई ने लापरवाही पूर्वक एक गैस सिलेंडर को आग की जलती भट्टी में रख दिया था. इसकी वजह से सिलेंडर ने आग पकड़ ली थी. हालांकि, गनीमत रही थी कि उस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ था.

Last Updated : Feb 20, 2023, 4:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details