मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Bhind: अपमान की सजा! BJP जिलाध्यक्ष के पोस्टर पर टॉयलेट करने वाले पार्टी नेता 6 साल के लिए निलंबित, वायरल हुआ था वीडियो - भिंड लेटेस्ट न्यूज

भिंड जिले के मेहगांव जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष भाजपा नेता शैलेंद्र सिंह भदौरिया को अपनी ही पार्टी के जिला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह नरवरिया के पोस्टर पर टॉयलेट करना महंगा पड़ गया. भाजपा ने मामले पर कार्रवाई करते हुए शैलेंद्र भदौरिया को पार्टी की सदस्यता से 6 साल के लिए निलंबित कर दिया है. दरअसल सोशल मीडिया पर देवेंद्र सिंह नरवरिया के घोर अपमान की तस्वीरें वाइरल हुईं थी, जिनमें शैलेंद्र सिंह भदौरिया पोस्टर पर पेशाब करते नजर आए थे. (Bhind BJP Leader Shailendra Singh Suspended) (Shailendra Singh Urinating on BJP Leader Poster) (Poster Toilet Video Viral)

Bhind BJP Leader Shailendra Singh Suspended
शैलेंद्र सिंह भदौरिया 6 साल के लिए निलंबित

By

Published : Oct 14, 2022, 8:25 AM IST

Updated : Oct 14, 2022, 8:37 AM IST

भिंड। जिले के मेहगांव जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष भाजपा नेता शैलेंद्र सिंह भदौरिया का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह नवनियुक्त भाजपा जिला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह नरवरिया के पोस्टर पर टॉयलेट करते हुए नजर आ रहे थे. इस पर भाजपा आलाकमान ने सख्त एक्शन लिया है. भाजपा ने शैलेंद्र भदौरिया को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के निर्देश पर बीजेपी प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी ने निलंबन का आदेश दिया. उन्होंने कहा कि इस तरह का कृत्य बेहद अशोभनीय और निंदनीय है, जिसे पार्टी कभी बर्दाश्त नहीं करेगी.

यह है पूरा मामला: भाजपा ने हाल ही में फेर बदल करते हुए देवेंद्र सिंह नरवरिया को भिंड जिले का जिला अध्यक्ष बनाया था. बुधवार को उनका जिला में पहली बार जिला आगमन था. मालनपुर, गोहद, मेहगाँव के रास्ते में जगह-जगह जिला अध्यक्ष का स्वागत भी हुआ. लेकिन देर रात टोल प्लाजा पर नेतागिरी का एक बंदरंग चेहरा सामने आया. यहां पर उपाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह अपनी कार से उतरे, भदौरिया ने पहले जिलाध्यक्ष के स्वागत वाले बैनर को तोड़ा फिर इसे जमीन पर पटका,, शैलेंद्र सिंह भदौरिया यहीं नही रुके उन्होंने बैनर को ज़मीन पर फैकने के बाद उस पर पेशाब भी किया.

भिंड में नेताजी की 'गंदी' राजनीति, अपनी ही पार्टी के नेता का पोस्टर फाड़कर फेंका फिर टायलेट भी की, वीडियो वायरल

जपं उपाध्यक्ष की सफाई- गाड़ी से टकराया इस लिए अलग रखा था बैनर:इस अपमान के पीछे की वजह जातिवादी टीस है या गुटबाज़ी कहना मुश्किल है लेकिन उनकी ये हरकतें टोल पर लगे सीसीटीवी कैमरों में जरूर कैद हो गयीं जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. वहीं मामले को लेकर फोन पर हुई बातचीत में जनपद पंचायत उपाध्यक्ष का कहना है कि उनकी गाड़ी बैनर से टकरा गयी थी, इसलिए उन्होंने सिर्फ बैनर को उठाकर अलग रख दिया था. अब नेता जी कुछ भी बोले लेकिन सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुई तस्वीरें उनके बयान की हकीकत खुद ज़ाहिर कर रही हैं.

सुर्ख़ियों में रहे भाजपा नेताओं के विवादित बयान:गौरतलब है कि शैलेंद्र सिंह भदौरिया इस तरह सुर्खियों में आने वाले पहले नेता नही है. इससे पहले राज्य मंत्री ओपीएस भदौरिया ने क्षत्रिय समाज के दशहरा मिलन समारोह में सार्वजनिक मंच से कहा था की चम्बल में राजनीतिक दृष्टि से क्षत्रिय समाज का लंका बढ़ा है, उन्होंने दूसरी जातियों द्वारा क्षत्रिय समाज को दबाकर रखने के आरोप भी लगाए थे. वहीं बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश सिंह चतुर्वेदी ने भी दशहरे के दिन लहार नगर में कार्यक्रम के दौरान जनता के बीच बिना नाम लिए नेता प्रतिपक्ष को लेकर टिप्पणी की थी, उन्होंने कहा था हर बार प्रयास करते हैं लेकिन रावण मरता ही नही है.

(Bhind BJP Leader Shailendra Singh Suspended) (Shailendra Singh Urinating on BJP Leader Poster) (Poster Toilet Video Viral)

Last Updated : Oct 14, 2022, 8:37 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details