भोपाल।पूरे मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी चुनाव से ठीक पहले जन आशीर्वाद यात्रा निकालकर वोटरों को साधने में जुटी हुई है. चंबल में अभी बीजेपी के दिग्गज जन आशीर्वाद यात्रा लेकर हर जिले में पहुंच रहे हैं. मुरैना के अंबाह और पोरसा से होती हुई बीजेपी की यात्रा भिंड जिले में प्रवेश कर चुकी है. इस यात्रा की अगवानी कर रहे केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी शामिल हैं.
भिंड में यात्रा की एंट्री: मध्य प्रदेश में अब कभी भी भारत निर्वाचन आयोग विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर सकता है और इससे पहले राजनीतिक दलों के द्वारा वोटरों को साधने और प्रचार प्रसार के तमाम हथकंडे़ अपनाई जा रहे हैं. सत्ता में बैठी भारतीय जनता पार्टी तो मध्य प्रदेश में पांच अलग-अलग स्थान से जन आशीर्वाद यात्रा निकाल रही है. चंबल अंचल में भी जन आशीर्वाद यात्रा जारी है. जिसमें श्योपुर मुरैना होते हुए अब बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा शनिवार देर रात करीब 8:30 बजे मुरैना के पोरसा से होते हुए यह भिंड जिले में प्रवेश कर गोरमी नगर पंचायत में पहुंची. जहां जगह जगह भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं और भाजपा समर्थकों ने इस यात्रा में शामिल केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का जोरदार स्वागत किया. वहीं, यात्रा में शामिल नेताओं ने गोरमी नगर में मंच सभा से आमजन को भी संबोधित किया. इस दौरान स्थानीय विधायक और प्रदेश के नगरीय प्रशासन एवं आवास राज्य मंत्री ओपीएस भदौरिया भी मौजूद रहे.
सिंधिया ने उठाया सड़कों का मुद्दा:मंच से आमजन को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक बार फिर सड़कों के मुद्दे पर कांग्रेस को गिरते हुए भाजपा के लिए जनता से समर्थन मांगा. उन्होंने कहा कि ''यह सभी जानते हैं कि 2003 से पहले जब कांग्रेस की सरकार थी उस दौरान प्रदेश की सड़कों में सिर्फ गड्ढे नजर आते थे लेकिन जब बीजेपी की सरकार बनी तो आज सभी जानते हैं की प्रदेश की सड़क चमचमा रही हैं.'' ऐसे में उन्होंने जनता से अपील कर पूछा कि उन्हें प्रदेश में कैसी सड़क चाहिए, 2003 से पहले वाली गड्ढों वाली सड़क या बीजेपी सरकार में बनी अच्छी सड़क. उन्होंने कहा कि ''अगर अच्छी सड़क चाहिए तो आने वाले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को भरपूर समर्थन के साथ वोट दें.''