मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Bhind BJP Yatra: भिंड में हुई जन आशीर्वाद यात्रा की एंट्री, सिंधिया बोले- जिले में हम खाली हाथ नहीं इंद्र देव का आशीर्वाद साथ लाये हैं - We have brought blessings of Indra in Bhind

शनिवार को भारतीय जनता पार्टी की जन आशीर्वाद यात्रा भिंड जिले में पहुंची. जिसमें केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा शामिल हुए. इस दौरान गोरमी में भरे मंच से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि ''भिंड में खाली हाथ नहीं बल्कि हम इंद्र देव का आशीर्वाद साथ लाये हैं.''

Entry of Ashirwad Yatra took place in Bhind
भिंड में यात्रा की एंट्री

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 10, 2023, 6:50 AM IST

Updated : Sep 10, 2023, 7:01 AM IST

भिंड पहुंची भाजपा की यात्रा

भोपाल।पूरे मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी चुनाव से ठीक पहले जन आशीर्वाद यात्रा निकालकर वोटरों को साधने में जुटी हुई है. चंबल में अभी बीजेपी के दिग्गज जन आशीर्वाद यात्रा लेकर हर जिले में पहुंच रहे हैं. मुरैना के अंबाह और पोरसा से होती हुई बीजेपी की यात्रा भिंड जिले में प्रवेश कर चुकी है. इस यात्रा की अगवानी कर रहे केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी शामिल हैं.

भिंड में यात्रा की एंट्री: मध्य प्रदेश में अब कभी भी भारत निर्वाचन आयोग विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर सकता है और इससे पहले राजनीतिक दलों के द्वारा वोटरों को साधने और प्रचार प्रसार के तमाम हथकंडे़ अपनाई जा रहे हैं. सत्ता में बैठी भारतीय जनता पार्टी तो मध्य प्रदेश में पांच अलग-अलग स्थान से जन आशीर्वाद यात्रा निकाल रही है. चंबल अंचल में भी जन आशीर्वाद यात्रा जारी है. जिसमें श्योपुर मुरैना होते हुए अब बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा शनिवार देर रात करीब 8:30 बजे मुरैना के पोरसा से होते हुए यह भिंड जिले में प्रवेश कर गोरमी नगर पंचायत में पहुंची. जहां जगह जगह भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं और भाजपा समर्थकों ने इस यात्रा में शामिल केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का जोरदार स्वागत किया. वहीं, यात्रा में शामिल नेताओं ने गोरमी नगर में मंच सभा से आमजन को भी संबोधित किया. इस दौरान स्थानीय विधायक और प्रदेश के नगरीय प्रशासन एवं आवास राज्य मंत्री ओपीएस भदौरिया भी मौजूद रहे.

भिंड में जन आशीर्वाद यात्रा में जनसैलाब

सिंधिया ने उठाया सड़कों का मुद्दा:मंच से आमजन को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक बार फिर सड़कों के मुद्दे पर कांग्रेस को गिरते हुए भाजपा के लिए जनता से समर्थन मांगा. उन्होंने कहा कि ''यह सभी जानते हैं कि 2003 से पहले जब कांग्रेस की सरकार थी उस दौरान प्रदेश की सड़कों में सिर्फ गड्ढे नजर आते थे लेकिन जब बीजेपी की सरकार बनी तो आज सभी जानते हैं की प्रदेश की सड़क चमचमा रही हैं.'' ऐसे में उन्होंने जनता से अपील कर पूछा कि उन्हें प्रदेश में कैसी सड़क चाहिए, 2003 से पहले वाली गड्ढों वाली सड़क या बीजेपी सरकार में बनी अच्छी सड़क. उन्होंने कहा कि ''अगर अच्छी सड़क चाहिए तो आने वाले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को भरपूर समर्थन के साथ वोट दें.''

'कांग्रेस सरकार में बिजली पानी को तरसे अन्नदाता':वहीं, उन्होंने 2003 से पहले रही कांग्रेस की सरकार में किसानों की हालत का भी हवाला देते हुए कहा कि ''2003 से पहले अन्नदाता की हालत क्या थी उसे पूरी रात जागना पड़ता था. क्योंकि दिग्विजय सिंह की सरकार में बिजली नहीं होती थी. 12- 12 घंटे लोगों को अंधेरे में रहना पड़ता था और किसानों को सिंचाई के लिए पूरी रात जागना पड़ता था क्योंकि तब लाइट रात में 2 बजे आती थी. तब जाकर उनकी फसल को पानी मिलता था. किसानों को तो 4 घंटे भी बिजली नहीं मिल पाती थी.'' उन्होंने कहा कि भिंड के लिए बिजली के लिए विद्युतीकरण की 100 करोड़ की योजना मैं लेकर आया था.''

Also Read:

यात्रा के साथ प्रदेश में इंद्र देव ने दिया आशीर्वाद: ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने संबोधन में प्रदेश में हो रही बारिश को लेकर भी बयान दिया. उन्होंने कहा कि ''प्रदेश में कुछ समय से कम वर्षा देखी गई, लेकिन जब से जन आशीर्वाद यात्रा शुरू हुई है तब से भगवान इंद्र की कृपा भी हमारे प्रदेश पर बरस रही है.'' सिंधिया ने कहा कि ''हम भिंड में आए हैं तो खाली हाथ नहीं आए इंद्रदेव का आशीर्वाद लेकर आए हैं.''

मेहगांव में शामिल होंगे मनोज तिवारी: बात दें कि, गोरमी से रात करीब 9:30 बजे जन आशीर्वाद यात्रा भिंड के अटेर क्षेत्र के लिए रवाना हो गयी. वहीं, भिंड मुख्यालय के बाद रविवार को मेहगांव क्षेत्र में आगे बढ़ेगी. जिसमें भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रभात झा, दिल्ली सांसद और भोजपुरी एक्टर गायक मनोज तिवारी के साथ साथ मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा शामिल होंगे.

Last Updated : Sep 10, 2023, 7:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details