मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नेता प्रतिपक्ष ने कहा- बागेश्वर सरकार की कथा में लगा था पाप का पैसा, मंत्री भदौरिया बोले- धार्मिक कार्यक्रम से कांग्रेस को तकलीफ

Bageshwar contraversy Bhind:जिले के दंदरौआ धाम (Dandraua Dham) में हुई बागेश्वर सरकार (Bageshwar Dham Sarkar) पंडित धीरेंद्र शास्त्री की हनुमान कथा पर नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह (Leader of Opposition Dr. Govind Singh) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने इस कथा के आयोजनकर्ता और बीजेपी नेता पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए पाप के पैसे से आयोजन बताया. मामले को लेकर शिवराज सरकार के मंत्री का पलटवार भी सामने आया है. नेता प्रतिपक्ष के बयान के बाद शिवराज सरकार के नगरीय प्रशासन एवं आवास राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया का पलटवार भी सामने आया है.

Dr. Govind Singh and Minister OPS Bhadauria
डॉ. गोविंद सिंह और मंत्री ओपीएस भदौरिया

By

Published : Nov 27, 2022, 5:43 PM IST

Updated : Nov 27, 2022, 6:08 PM IST

भिंड। जिले के दंदरौआ धाम में बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham Sarkar) के कथा वाचक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की हनुमान कथा का आयोजन हुआ था. इस भव्य कार्यक्रम में प्रतिदिन लाखों लोगों ने दंदरौआ धाम पहुंच कर कथा सुन रहे थे, लेकिन प्रशासन की लाख व्यवस्थाओं के बावजूद चोरी और दुर्घटनाएं भी सामने आई. एक महिला की मौत भी इस आयोजन के दौरान भीड़ की वजह से हुई. इस पूरे कार्यक्रम के दौरान कई मंत्री और बीजेपी नेताओं का जमावड़ा भी देखने को मिला. हालांकि पूरे आयोजन के दौरान लहार से विधायक और मध्यप्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह (Leader of Opposition Dr. Govind Singh) शामिल नहीं हुए.

डॉ. गोविंद सिंह और मंत्री ओपीएस भदौरिया
भ्रष्ट नेता ने कराया आयोजन:बागेश्वर सरकार की हनुमान कथा के संबंध में चर्चा करते हुए नेता प्रतिपक्ष ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि दंदरौआ धाम महंत रामदास महाराज ने उन्हें कथा अनुसरण के लिया बुलाया था, लेकिन वे इसलिए नहीं गए क्यूंकि जिस भ्रष्टाचार के पैसे से अपना पाप ढंकने के लिए बीजेपी के भ्रष्ट नेता ने आयोजन कराया उसने अकेले धार का कारम डैम ही नहीं पटना का बांध भी टूटा. राहुल गांधी ने जो बुंदेलखंड पैकेज दिया उसमे भी कथित बीजेपी नेता ने घपला किया. भिंड के नगर पालिका की 30 करोड़ की पेयजल परियोजना का काम लिया. परियोजना शुरू कर दी, लेकिन 7 साल बाद भी क्षेत्र में उस परियोजना से पानी नहीं मिल रहा है.

Ashoknagar kalash Yatra बागेश्वर धाम की कथा से पहले कलश यात्रा में शामिल हुए 50 हजार श्रद्धालु, भगवा रंग में रंगा नगर

नेता प्रतिपक्ष का आरोप:नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि इस पूरे भ्रष्टाचारी बीजेपी का लबादा ओढ़कर मंत्रियों से गठजोड़ कर उनसे व्यापार में भागीदारी कर और संत महात्माओं की आड़ लेकर इस तरह कृत्य कर रहा है. उन्होंने कहा कि, इन्ही कारणों की वजह से जहां ऐसे पापी का पैसा धार्मिक आयोजन में लगा. इसलिए कार्यक्रम के दौरान दुर्घटनाएं हुईं. एक महिला की जान चली गई. सड़क दुर्घना में लोग घायल होते दिखे. नेता प्रतिपक्ष का इशारा कार्यक्रम के आयोजक और कारम डैम की निर्माण कंपनी सारथी कंस्ट्रक्शन एंड ग्रुप के डायरेक्टर अशोक भारद्वाज की ओर था. नेता प्रतिपक्ष ने कहा की दंदरौआ धाम महंत महाराज से मैंने कहा था कि मैं आगे पीछे आउगा, लेकिन जब बागेश्वर महंत आएगा उस दौरान नहीं आऊंगा इसीलिए मैंने वहां जाना उचित नहीं समझा.

ओपीएस भदौरिया का पलटवार:नेता प्रतिपक्ष के बयान के बाद शिवराज सरकार के नगरीय प्रशासन एवं आवास राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया का पलटवार भी सामने आया है. दंदरौआ धाम पहुंचे मंत्री ओपीएस भदौरिया ने कहा की कांग्रेस को सनातन धर्म से जुड़े कार्यक्रम होने पर हमेशा से तकलीफ़ होती है. इसीलिए उनके आरोपों को सकारात्मक तरीके से नहीं लिया जाता. उन्होंने कहा की हर बात के दो पहलू हो सकते हैं लेकिन जो चीज हमारी आस्था से जुड़ी है उसे उसी दृष्टि से देखना चाहिए.

Last Updated : Nov 27, 2022, 6:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details