भिंड।श्रद्धा हत्याकांड का मामला अब सामुदायिक रंग ले रहा है. भिंड के दंदरौआ धाम (Bhind Dandraua Dham) में हनुमान कथा वाचन कर रहे बागेश्वर सरकार पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने एक बार फिर मामले को लेकर बड़ा बयान दिया है. (Bhind Bageshwar Dham Sarkar Statement) उन्होंने श्रद्धा मर्डर केस को लेकर कहा कि, अगर किसी हिंदू ने यह कृत्य किया होता तो अब तक देश में दंगा हो जाता.
हम लोग स्वयं जागरूक नहीं:बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने इसे धर्म से जोड़ते हुए कहा है कि, हम लोग स्वयं जागरूक नहीं हैं. हिंदुओं में स्वयं में एकता नहीं है.अगर यही कृत्य कोई हिंदू करता तो अभी तक देश में दंगे की स्थिति हो जाती. अब तक सरकार बदल जाती. उलटफेर हो जाता. अमानवीय कृत्य घोषित हो जाता. इसमें हमारी और आपकी कमी है कि हम एकजुट नहीं है.