भिंड।विधानसभा 2023 में टिकट फाइनल होना कई राजनीतिक हस्तियों के ढलते सूरज में उमंग की रोशनी भरने का काम कर रहा है. कांग्रेस की दूसरी सूची में भिंड विधानसभा सीट से पूर्व मंत्री चौ राकेश सिंह चतुर्वेदी को टिकट मिला है. चतुर्वेदी पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी के प्रत्याशी थे. भिंड सीट से कांग्रेस के पास दावेदार तो कई थे लेकिन दमदारी इतनी नहीं थी, ना ही प्रदेश स्तरीय चेहरा. जिसे बीजेपी के आगे खड़ा करना जीत की उम्मीद देता. भिंड में पहले ही कांग्रेस दो-फाड़ नज़र आती है. Bhind Assembly Seat
कांग्रेस के पास राकेश सिंह ही विकल्प :भिंड विधानसभा सीट पर कांग्रेस अलग-अलग गुटों में बंटी हुई है. पिछले चुनाव में कांग्रेस ने पूर्व ज़िला अध्यक्ष रमेश दुबे को टिकट दिया था लेकिन वे हारे. बाद में सिंधिया के साथ बीजेपी में शामिल हो गए. ऐसे में चौधरी राकेश सिंह के अलावा कांग्रेस के पास कोई बड़ा नेता नहीं था, जिसे भिंड से टिकट दिया जा सके. चौधरी राकेश सिंह चतुर्वेदी भिंड विधानसभा सीट से चार बार विधायक रहे हैं, वे दिग्विजय सरकार में कैबिनेट मंत्री का पद भी संभल चुके हैं. सामाजिक रूप से अच्छे वक्ता और नेता की छवि है. खासकर क्षेत्र के ब्राह्मण समाज में रुतबा और सम्मान है. अच्छी याददाश्त और प्रखर वक्ता के रूप में उन्होंने कई अहम मुद्दे जनता के लिए उठाये हैं. ऐसे में अब एक बार फिर कांग्रेस के टिकट पर उन्हें चुनाव में उतारना पार्टी के लिए फ़ायदे का दांव हो सकता है. Congress candidate Rakesh Singh