भिंड। मध्य प्रदेश में नगर परिषद में अध्यक्ष के चुनाव होने से पहले ही पार्षदों ने पार्टियां बदलना शुरू कर दी हैं. भिंड के आलमपुर में वार्ड 6 से पार्षद चुने गए भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के सचिव रज्जन खान ने कांग्रेस की शपथ ले ली है. भिंड के लहार नगरपालिका सहित आलमपुर, रौन मिहोना नगर परिषद में कांग्रेस को जनता का पूरा सार्थक मिला था. लहार में बीजेपी को साफ करने के बाद आलमपुर में भी कांग्रेस 7 पार्षद बनाने में सफल हुई. जबकि भाजपा को सिर्फ 5 वार्ड में जीत हासिल हुई. तीन वार्ड में निर्दलियों को जनता का समर्थन मिला था. ऐसे में भाजपा द्वारा जोड़तोड़ कर अपना नगर परिषद अध्यक्ष बनाने की अटकलें लग रही थी. लेकिन रविवार शाम रज्जन खान ने कांग्रेस में शामिल होकर इन अटकलों पर विराम लगा दिया.
नेता प्रतिपक्ष ने दिलायी सदस्यता:रज्जन खान ने लहार स्थित नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह (Dr. Govind Singh) के बंगले पर पहुंचे और समर्थकों के साथ गोविंद सिंह के समक्ष कांग्रेस की सदस्यता ली. नव निर्वाचित पार्षद रज्जन खान ने बताया कि ''भाजपा में हम बहुत ज्यादा परेशान थे. इसी वजह से कांग्रेस में शामिल हुए हैं''. उन्होंने बताया कि वे ''कांग्रेस में भले ही आज शामिल हुए हैं लेकिन डॉ. गोविंद सिंह से उनका बहुत पुराना नाता है''. वे पिछले तीस वर्षों से भारतीय जनता पार्टी के सिपाही रहे. लेकिन उससे पहले वे जनता दल में डॉक्टर गोविंद सिंह के साथ काम कर चुके थे. इसलिए अब उन्होंने कांग्रेस की सदस्यता ली है.
Shahdol MP Election : शहडोल जिला पंचायत के चुनाव में इस बार युवाओं के साथ एजुकेटेड लोग जीते