मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Bhind News: आम रास्ता बंद करने पहुंचा प्रशासन, 4 घंटे चला लोगों का हंगामा, पूर्व विधायक की समझाइश के बाद थमा विरोध - भिंड न्यूज

भिंड नगर के विकास के नाम पर अक्सर प्रशासन लोगों के लिए परेशानियां खड़ी कर देता है. जिसका खामियाजा जनता के आक्रोश के रूप में सामने आता है. कुछ ऐसा ही भिंड में भी देखने को मिला.

Bhind administration blocked road
भिंड में आम रास्ता बंद करने पहुंचा प्रशासन

By

Published : Jul 2, 2023, 10:47 PM IST

भिंड में आम रास्ता बंद करने पहुंचा प्रशासन

भिंड। शहर के चतुर्वेदी नगर में अचानक तब हड़कंप मच गया, जब भिंड का प्रशासनिक अमला पुलिस के साथ वार्ड नंबर 22 से 24 तक ब्लॉक कॉलोनी और ब्रह्म नगर के एकमात्र चौड़े रास्ते को बंद करवाने लगा. जेसीबी मशीन के जरिये रास्ता बंद करने के लिए खुदाई शुरू करते ही स्थानीय लोगों को जानकारी लगी कि उनका रास्ता बंद किया जा रहा है तो सैकड़ों की तादाद में लोग विरोध करने के लिए प्रशासन के खिलाफ खड़े हो गए.

तत्कालीन विधायक ने बनवाया था पक्का रास्ता:स्थानीय लोगों का कहना था कि "आखिर ये बताया जाए की वर्षों से उपयोग हो रहे इस आम रास्ते को अचानक क्यों बंद किया जा रहा है. जबकि यह पक्का रास्ता तत्कालीन विधायक नरेंद्र सिंह की जनभागीदारी से बनवाया था और वर्षों से लोग इसका इस्तेमाल कर रहे हैं. ऐसे में यहां अगर बाउंड्री वॉल बनती है तो हजारों लोगों के लिए आवागमन का संकट खड़ा हो जाएगा. लेकिन 4 घंटे तक कोई भी प्रशासनिक अधिकारी स्पष्ट जवाब ना देकर न्यायाधीशों से संबंधित मामला होने की बात कहते हुए जवाब देने से कतराते रहे.

मजिस्ट्रेट क्वार्टर के लिए बंद कराया जा रहा आम रास्ता:मामले को कुरेदने पर पता चला कि बाईपास रोड पर ब्लॉक कॉलोनी के पास एमजेएस कॉलेज और चतुर्वेदी नगर ब्रह्म नगर समेत वार्ड नंबर 22 23 24 और 26 के लिए जाने वाला रास्ते का पक्का निर्माण पूर्व विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाहा ने अपने विधायकी कार्यकाल में जनभागीदारी से कराया था, लेकिन शासकीय जगह को बाद में न्यायधीश क्वार्टरों के लिए आवंटित कर दिया और अब वहां मजिस्ट्रेट क्वार्टर बनगए हैं. लेकिन नगर पालिका के शासकीय नक्शे में यह आम रास्ता दर्ज नहीं है साथ ही न्यायाधीशों की सुरक्षा की दृष्टि से इसे बंद कर यहाँ बाउंड्री वॉल खड़ी की जानी है.

उज्जैन नगर से जुड़ी ये भी खबरे पढ़ें

रास्ता बंद होने से बढ़ जाएगी परेशानी:विरोध कर रहे स्थानीय लोगों का कहना था कि "उनके निकलने के लिए यही एकमात्र शुगम रास्ता है. स्कूली बच्चों के आने-जाने के लिए स्कूल बसें और गाड़ियां भी यहीं से निकलती है. साथ ही रास्ता चौड़ा होने से इलाके में होने वाले निर्माण कार्यों के मटेरियल लेकर आने वाले भारी वाहन भी इसी के रास्ते से गुजरते हैं, यदि यह रास्ता बंद कर दिया गया तो आम लोगों के लिए बड़ा संकट खड़ा हो जाएगा.

पूर्व विधायक ने शांत कराया हंगामा:स्थानीय लोगों की समस्या और विरोध को देखते हुए प्रशासनिक अधिकारियों ने पास ही में वैकल्पिक मार्ग देने की बात कही, लेकिन स्थानीय लोगों को सरकारी अधिकारियों की बात पर यकीन नहीं हुआ जिसको देखते हुए पूर्व विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह बुलाया गया. जिन्होंने प्रशासन और आम लोगों की बात सुनते हुए प्रशासन द्वारा दिए जा रहे रास्ते को सही मानकर लोगों को समझाया और प्रशासन द्वारा रास्ता बनवाये जाने का आश्वासन दिलाया. तब जाकर कहीं हंगामा शांत हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details